बलरामपुर

औषधि विक्रेता संघ ने की कोविड वॉरियर घोषित कर टीकाकरण कराने की मांग
26-May-2021 9:08 PM
 औषधि विक्रेता संघ ने की कोविड वॉरियर घोषित कर टीकाकरण कराने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 26 मई। बलरामपुर रामानुजगंज औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव द्वारिका नाथ पांडे ने  विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ पूरे देश के 9.40 लाख केमिस्टों का देशव्यापी संगठन है , अपने सदस्यों के हितों के संरक्षण हेतु देश के समस्त व्यापारियों के साथ-साथ लॉकडाउन में शामिल होने का विचार विमर्श किया है।

देश का प्रत्येक केमिस्ट तमाम खतरों के बावजूद भी देश की पीडि़त मानवता की सेवा दवा की निरंतर उपलब्धता से करवा रहे है और देश के समस्त दवा विक्रेताओं का महत्व डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टॉफ ओर सफाई कर्मचारियों से कोई कम नहीं आँका जा सकता।

अनेकानेक ज्ञापनों के बावजूद भी न तो आज तक दवा विक्रेताओं/फार्मासिस्टों को कोविड वारियर घोषित किया गया है न ही उन्हें वैक्सिनेशन में प्राथमिकता दी गई है। जिसका रोष पूरे व्यापारी वर्ग में है। दवा विक्रेता/फार्मासिस्ट और उनका स्टॉफ दवा देते समय मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती।

हम अभी तक किसी भी बंद या लॉकडाउन में शामिल नहीं हुए है लेकिन अब शासन से आग्रह है कि उक्त खतरों के बाद भी 18 वर्ष के ऊपर के सभी दवा विक्रेता/फार्मासिस्ट/स्टॉफ के सदस्यों को कोविड वारियर घोषित कर उनका वैक्सिनेशन तुरंत प्रारंभ किया जाए, अन्यथा देश के 9.40 लाख दवा विक्रेता लॉकडाउन में अन्य व्यापारियों के साथ-साथ शामिल होने हेतु मजबूर होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news