कांकेर

झीरम के दिवंगतों को श्रद्धांजलि
26-May-2021 9:10 PM
  झीरम के दिवंगतों को श्रद्धांजलि

भानुप्रतापपुर, 26 मई। मंगलवार को झीरम घाटी में शहीद हुए नेताओं व जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मुख्य चौक भानुप्रतापपुर में किया गया। जिसमें भानुप्रतापपुर विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद नेताओं के छायाचित्र के सामने दीये जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर विधायक मनोज सिंह मण्डावी ने अपने संदेश में कहा कि उनके त्याग तपस्या व बलिदान को याद कर उनके बताये मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी, हम उन्हें शत् शत् नमन करते हंै।लाल आतंक की ऐसी हिंसा जिसने छत्तीसगढ़ी नहीं देश को हिला कर रख दिया था वह घटना है झीरम घाटी की, जहां आज ही के दिन माओवादियों ने ऐसा खूनी खेल खेला था जिसमें बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिग्गज नेता एवं पुलिस जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, वह मंजर आज भी दिलो-दिमाग में एक भयावह दृश्य की तरह बसा हुआ है।

 विधानसभा की तैयारी में जुटी कांग्रेस का फोकस बस्तर में था यही वजह थी कि प्रदेश में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत सुकमा से हो रही थी। प्रदेश की सियासत में लम्बे अर्से बाद ऐसा समय आया था, जब कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एक साथ नजर आ रहे थे दिल दहला देने वाली घटना को देख मैं सन्न रह गया। कांग्रेस ने उस घटना में बहुत बड़ी कीमत चुकाई, जिसकी भरपाई कभी नही हो सकती। प्रदेश के शहीद दिवंगत नेताओं के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही कांग्रेस का लक्ष्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news