सूरजपुर

गली-मोहल्लों को किया गया सैनिटाइज
27-May-2021 5:35 PM
गली-मोहल्लों को किया गया सैनिटाइज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 27 मई।
लगातार क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पूरा जोर-शोर से कोरोना संक्रमण को भगाने में लगा हुआ है और सभी जगहों को सैनिटाइज करवा रही है और लोगों को अपील भी कर रही है कि घर से निकलने पर मास्क जरूर लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 

इसी कड़ी में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा के निर्देश पर नगर पंचायत भटगांव के हर गली मोहल्लों मे सैनिटाइजर छिडक़ाव जारी है। नगर पंचायत अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को कहा गया है कि सभी लोगों कोरोना संक्रमण से बचकर रहना है और दूसरे लोगों को भी दूरी रहने व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। 

नगर के स्वास्थ्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पुलिस विभाग के साथ साथ नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों द्वारा लगातार नगर के सभी वार्ड के घरों घर जाकर चेक किया जा रहा है और जिस व्यक्ति को सर्दी खासी-बुखार है उन्हें नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए बोल रहे एवं कोरोना संक्रमण से बचाने के उपाय के बारे में भी लोगों को समझाइश दे रहे हैं। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर घर में ही होम आइसोलेशन रहकर दवाई का सेवन करने के लिए बोला जा रहा है। 

मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने नगर वासियों से अपील की है कि वे 18+ और 45+वाले व्यक्ति कोरोना वैकसीन जरूर लगाए और कोरोना के बचाव का पालन करे घर से बाहर न निकलें। अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क एवं बार बार अपने हाथों को साुून या सैनिटाइजर से धोने की अपील की गईा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news