दन्तेवाड़ा

कांग्रेस सरकार नाकामी छुपाने संस्थाओं के नाम बदल रही- अरविंद
27-May-2021 8:26 PM
  कांग्रेस सरकार नाकामी छुपाने संस्थाओं के नाम बदल रही- अरविंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 27 मई। बस्तर विश्वविद्यालय का नाम बदलकर शहीद महेन्द्र कर्मा विवि कर दिया गया है। झीरमकांड की 8वीं बरसी पर मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये सीएम द्वारा यूनिवर्सिटी का नामकरण महेन्द्र कर्मा पर किया गया। वहीं इसका विरोध भी शुरू हो गया है।   

 इस पूरे मामले पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं से किये वादे और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए संस्थाओं के नाम बदल रही है। कंाग्रेस और भूपेश सरकार बस्तर विवि का नाम बदलकर स्व. महेन्द्र कर्मा के शहादत का कहीं न कहीं अपमान और नाम के साथ खिलवाड़ कर रही है। हमारा विरोध या हमारी आपत्ति बिल्कुल भी स्व. महेन्द्र कर्मा जी के नाम का नहीं है, बल्कि वे हमारे सम्मानीय रहे है, लेकिन बस्तर की पहचान जो बस्तर विवि के नाम से पूरी दुनिया जानती है, यदि सरकार शहीदों के नाम पर कुछ अच्छा करना चाहती है तो जनहित की योजनाएं बनाकर उनके नाम करें और बस्तर में नए उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान सैनिक स्कूल खोलकर उनके नाम पर रखे, लेकिन अपने चुनावी वादे और नाकामियों को छुपाने के प्रयास से बस्तर विवि का नाम बदल रही है, कांग्रेस सरकार इससे शहीदों का सम्मान नहीं अपमान कर रही है।

भाजपा दंतेवाड़ा इकाई के युवा मोर्चा पार्टी, कांग्रेस सरकार को निवेदन करती है कि कम से कम बस्तर की पहचान को समाप्त करने जैसे छोटी मानसिकता न रखकर अच्छे कार्य करे। यह बिल्कुल भी सही निर्णय नहीं था, निर्णय बदला जाये अन्यथा आगामी दिनों में विद्यार्थियों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, उग्र आंदोलन करेेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी कांग्रेस सरकार व जिला प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news