दन्तेवाड़ा

मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनियन ने मनाया काला दिवस
27-May-2021 8:28 PM
 मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनियन ने मनाया काला दिवस

   एसकेएमएस व इंटक ने चेकपोस्ट पर दिया धरना    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 27 मई। केन्द्र सरकार की किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को बचेली की दोनों श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ एवं मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन इंटक ने सीआईएसएफ चेक पोस्ट पर काला दिवस मनाते हुए धरना प्रदर्शन किया।

यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय लिये गये जो कि किसानों व मजदूरों के हित में नहीं थे। मोदी सरकार की किसान व श्रमिक विरोधी नीति तथा लगातार सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की नीति, श्रमिक कानूनों में बदलाव एवं निजीकरण से देश दुखी है। राष्ट्रीय श्रमिक संघों के आव्हान पर 26 मई को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया, इसी कड़ी में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चेकपोस्ट पर  सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news