सूरजपुर

मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा चलाएगी गाँव-गाँव में सेवा कार्य
27-May-2021 9:05 PM
 मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा चलाएगी गाँव-गाँव में सेवा कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 27 मई। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत सूरजपुर जिले के 164 शक्ति केन्द्रों की योजना के साथ जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सेवा कार्य करेगी। जिला भाजपा की कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में भाजयुमो के रक्तदान शिविर तथा बंगाल चुनाव के बाद जारी हिंसा पर बुद्धजीवियों के वर्चुअल बैठक सहित कई अहम निर्णय लिए गए।

सूरजपुर भाजपा जिला कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामसेवक पैकरा, जिला संगठन प्रभारी राजा पाण्डेय के आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की अध्यक्षता व कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल, प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू की उपस्थिति में संपन्न हुई। रामसेवक पैकरा ने  कहा कि पूरा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, ऐसे संकट के समय हमें एक दूसरे की मदद करनी है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा कार्य के लिए आह्वान किया गया है, इसलिए सभी कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर गरीबों, जरूरतमंदो की मदद करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सेवा कार्य में समय देंगे।

 राजा पाण्डेय ने सूरजपुर जिला भाजपा के संगठनात्मक गतिविधियों पर संतोष जाहिर करते हुए सेवा कार्य के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मतदान केन्द्र तक जाने का आग्रह किया। बाबूलाल अग्रवाल ने जिला भाजपा के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंने 31 मई जिले 164 शक्ति केन्द्रों की योजना के अनुसार जिले के सभी मतदातकेन्द्रों मे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी शक्ति केन्द्रों के लिए कार्यक्रम प्रभारी व अतिथियों की अलग अलग जिम्मेदारी तय कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती के नेतृत्व में 29 मई को सूरजपुर मुख्यालय के अग्रोहा भवन में जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा 02 जून को बंगाल चुनाव के बाद जारी हिंसा के मद्देनजर जिले के बुद्धजीवियों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिले भर के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य मे कम से कम एक स्थान पर अवश्य जुड़े।  भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ता सेवा ही संगठन कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका अदा करें।

परमेश्वरी राजवाड़े व रामकृपाल साहू ने कहा कि  संगठन के योजनानुसार सभी मतदान केंद्रों तक सेवा कार्यक्रम आयोजित करें। कार्यक्रम का संयोजन आईटी सेल के जिला संयोजक एजाज़ अहमद ने किया तथा संचालन जिला महामंत्री मुरली सोनी, व आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू ने किया। बैठक में जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल, भूलन सिंह, लाल संतोष सिंह, अनूप सिन्हा,श्यामा पाण्डेय, शशि तिवारी, अजय अग्रवाल, रामानंद जायसवाल, अक्षय तिवारी, रामशिरोमण साहू,अजय श्याम,शशिकांत गर्ग, दीपक गुप्ता, लालचंद कुर्रे ,लक्ष्मी राजवाड़े, गीता जयसवाल, बलराम सोनी, कौशल सिंह, भूलन सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, सुनील गुप्ता ,अशोक सिंह, लीलू गुप्ता ,कपिल पाण्डेय, जय प्रकाश उपाध्याय, सुमंत साहू, अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए

29 मई को भाजयुमो का रक्तदान शिविर

भारतीय जनता युवा मोर्चा केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 29 मई को प्रदेशभर में रक्तदान करेंगे. इसी तारतम्य में भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती नेतृत्व में नगर के अग्रोहा भवन में 29 मई को जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहाँ जिले भर के भाजयुमो कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news