कवर्धा

बाइक में गांजा तस्करी करते दो पकड़ाए
28-May-2021 6:54 PM
बाइक में गांजा तस्करी करते दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 मई।
पुलिस ने 20 किलो 500 ग्राम गांजा सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 
पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाईपास रोड में डायल 112 के कर्मचारी घनश्याम पटेल के द्वारा सुबह 7 बजे विक्की शोरूम के पास बिना नंबर के एवेंजर मोटरसाइकिल में दो व्यक्तियों द्वारा संदिग्ध अवस्था में कवर्धा की ओर से बिछिया मंडला की ओर जाते हुए दिखे। रोककर तलाशी लेने पर उनके पास सफेद प्लास्टिक की बोरी में 4 पैकेट गांजा मिला जिसका वजन तौलने पर 20 किलो 500 ग्राम निकला।

व्यक्तियों को पकड़ पूछताछ करने पर उन्होंने अलग-अलग बाते बताई जा रही है, इन्होंने पहले रणवीरपुर से गांजा उठाना बताया फिर इनके द्वारा कवर्धा के आसपास भेदली से गांजा लेकर कर बिछिया मध्यप्रदेश में सुरेंद्र सिंह ठाकुर के पास ले जाया जाना बताया जा रहा है। आरोपी बिसाहू झारिया (45)व मुकेश झारिया (24) दोनों साकिन मांगा बेली सिझोरा थाना बिछिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध  धारा 20 का  एनडीपीएस  एक्ट के तहत  मामला दर्ज कर आरोपियों को रिमांड में भेजा गया। मामले में हमराह सुरेंद्र यादव नरेंद्र सिंह ठाकुर आरक्षक घनश्याम पटेल पुरुषोत्तम वर्मा संजीव वैष्णव और संजीव चंद्रवंशी के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

पेशेवर हैं अपराधी
गांजा तस्करी कर रहे मुकेश झारिया, बिसाहू  झारिया द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए पूछताछ पर कई प्रकार की कहानियां बनाते दिखेऔर उनके द्वारा यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आरोपी मुकेश पर का गांजा तस्करी करते हुए कार्रवाई हो चुकी है। बाइक से 20 हजार रुपये में उसने बिछिया के किसी सुरेंद्र सिंह ठाकुर के पास गांजा छोडऩे की बात कही उसने कहा कि उससे पहले आधा पैसा मिल चुका है। आधा पैसा माल डिलीवरी करने के बाद मिलने थे। उसने पूछताछ में भेदली और रणवीरपुर से गांजा उठाए जाने का जिक्र किया। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news