सूरजपुर

बैंक में किसानों की भीड़
28-May-2021 7:07 PM
बैंक में किसानों की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 28 मई।
लॉकडाउन अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में बैंक की भीड़ प्रशासन को फिर से परेशानी में डाल सकता है। भैयाथान ब्लॉक मुख्यालय में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में इन दिनों किसान न्याय योजना की पहली किस्त  खाते में जमा होते ही बैक में किसानों भीड़ उमड़ रही है।

ज्ञात हो कि बैंक प्रबंधक के द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए राशि आहरण के लिए दिन निर्धारित की गई है जिससे बैंक में पैसा निकालने में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और आसानी से बैंक से पैसा निकाल सके और भीड़ भी कम हो। लेकिन तमाम एहतियात के बाद भी बैंक में जबरदस्त भीड़ आज देखी जा रही है। भीड़ देख पुलिस अमला भी सक्रिय हुआ और बैंक पहुंचकर लोगों को समझाइश दी गई, और किसानो को दूरी बनाकर राशि आहरण करने को कहा गया।

सहकारी बैंक प्रबंधक अजित सिंह ने यहां आए किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी किसान सयम बनाएं रखे आप सभी को बारी-बारी से पैसा निकालकर दिया जाएगा।
बैंक में हो रही अचानक भीड़ का एक वजह यह भी माना जा रहा है कि अब किसानी का समय भी नजदीक आ गया है जिससे खेतो की जोताई, सहित खाद व बीज के लिए राशि निकालने किसान बैंक पहुंच रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news