दन्तेवाड़ा

गौरवपथ निर्माण कार्य जोरों पर, लॉकडाउन अवधि में कार्य में तेजी
28-May-2021 9:08 PM
गौरवपथ निर्माण कार्य जोरों पर, लॉकडाउन अवधि में कार्य में तेजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 मई। 
एनएमडीसी केन्द्रीय कर्मशाला से लेकर पालिका कार्यालय के नीचे तक गौरव पथ निर्माण कार्य इस लॉकडाउन की अवधि में भी जोरों से चल रहे है। दो किमी लंबी इस सडक़ का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। बरसात से पहले सडक़ का  डामरीकरण पूरी हो जाने की संभावना है। 

कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए गौरव पथ निर्माण कार्य किया जा रहा है। सडक़ के एक साईड पौने दो किमी तक डामरीकरण का कार्य हो चुका है। वर्तमान में सडक़ के दूसरे साईड का कार्य प्रारंभ किया गया है। सडक़ के दोनों ओर 1.3 मीटर नाली का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिस पर फुटपॉथ बनेगा, जिसकी चौड़ाई 2.5 मीटर होगी एवं डिवाइडर 1.4 मीटर का होगा। 

लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस गौरव पथ का निर्माण एनएमडीसी सीएसआर मद से राशि 14 करोड़ 94 लाख 24 हजार लागत है। लोक निर्माण विभाग दन्तेवाड़ा जिला निर्माण समिति के द्वारा किया जा रहा है। बचेली नगरवासियो की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने वाली है। सडक़ के बनने से चौड़ीकरण के साथ सौंदर्यीकरण भी हुआ। साथ में अब बचेली के जनता को एक अच्छी सडक़ देखने व अवागमन करने को मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news