गरियाबंद

पुलिस मास्क बांटकर कर रही जागरूक
29-May-2021 5:58 PM
पुलिस मास्क बांटकर कर रही जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई।
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए अच्छी पहल की जा रही है। नवापारा थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नगर सहित थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवों में जाकर लोगों को मास्क वितरण कर रही है। साथ ही लोगों को घर पर रहने, अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने, मास्क का उपयोग करने, दो गज दूरी बनाने सहित कोरोना के बचाव हेतु जारी नियमों का पालन करने प्रेरित कर रही है। 

नवापारा के सब्जी मंडी प्रांगण मे व्यवस्था को दुरुस्त करने पहुंचे स्थानीय पुलिस टीम द्वारा सब्जी खरीदने आए फु टकर व्यापारियों को बिना मास्क के देख मास्क का वितरण किया और साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि के निरंतर प्रयोग और नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान सब्जी मंडी अध्यक्ष भागवत सोनकर एवं पूर्व अध्यक्ष व वार्ड-16 के पार्षद मंगराज सोनकर आदि ने इस कार्य में सहयोग किया और लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाई। इसी प्रकार पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के बस स्टैंड, महानदी पुल के पास बने चेकिंग पॉइंट, सोमवारी बाजार सहित अन्य जगहों पर आने जाने वाले राहगीरों मास्क वितरित किया। 

थाना प्रभारी कृष्णचंद्र सिदार ने बताया कि डीआईजी व एसपी अजय यादव के निर्देश पर एएसपी व सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के विशेष मार्गदर्शन पर यह मुहिम जारी है, जो आगे भी जारी रहेगी। इसके तहत हम थाना सीमाक्षेत्र में आने वाले सभी गाँव में जा जाकर लोगो को मास्क वितरित कर रहे हैं। वहां के लोगों से कोरोना कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन के बारे में जानकारी भी दे रहे हंै। 

इस मुहीम में थाना प्रभारी प्रभारी कृष्णचंद्र सिदार के साथ, उप निरीक्षक श्रवण मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पूरी, रघुवेन्द्र ठाकुर, अमन बघेल, दुष्यंत बांधे सहित अन्य पुलिस के जवान लगे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news