कवर्धा

बैजलपुर में जल प्रदाय योजना बंद
29-May-2021 7:47 PM
बैजलपुर में जल प्रदाय योजना बंद

निस्तारी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 29 मई।
विकासखंड मुख्यालय के प्रमुख ग्राम पंचायत बैजलपुर में जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पंप हाउस बंद होने से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 
गौरतलब है कि शासन प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में और बड़े-बड़े गांव में इन पंप हाउस के माध्यम से घर-घर पानी सप्लाई किया जाता था व गर्मी में तालाबों में पानी सूख जाने से निस्तार हेतु पानी भरा जाता था। लगभग दो-तीन सालों से पंप हाउस के बंद होने से तालाब में पानी नहीं भरा जा रहा है जिससे लोगों को निस्तारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ जानवरों को भी पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

3 साल से बंद है जल प्रदाय योजना
विकासखंड मुख्यालय के प्रमुख पंचायतोंं में और मुख्य सडक़ मार्ग के स्थित ग्राम पंचायत बैजलपुर में 3 साल से जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पम्प बंद  है।  ग्रामीण मुकेश ध्रुवे, मानिकसैयाम,शिवकुमार, रामप्रसाद, रामकमल,आदि ने बताया कि बाजार पारा में जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पम्प हाउस बनाया गया है। 
पहले टेप नल के माध्यम से पानी प्रदान किया जाता था लेकिन अभी इस पंप से तालाब में पानी भर जाता है लेकिन दो-तीन साल से बंद होने से तालाब में पानी नहीं भरा जा रहा है। 

निस्तार की समस्या
जल प्रदाय योजना के बंद होने से तालाब में पानी नहीं भरा गया है फलस्वरूप गर्मी के मौसम में लोगों को निस्तारित की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण राजकमल सिद्ध राम धनुष धनऊ उजियारआदि ने बताया कि तालाब में लोगों को जानवरों का निस्तारित का काम चलता था लेकिन पंप बंद होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news