बिलासपुर

पुलिस हिरासत से हथकड़ी सहित फरार आरोपी की लाश चेकडेम में मिली, न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपा गया जांच का जिम्मा
29-May-2021 9:01 PM
पुलिस हिरासत से हथकड़ी सहित फरार आरोपी की लाश चेकडेम में मिली, न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपा गया जांच का जिम्मा

  पुलिस ने मृतक को बिना एफआईआर रखा था अपनी हिरासत में  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 मार्च।
दो दिन पहले पुलिस हिरासत से हथकड़ी सहित फरार चोरी के आरोपी युवक का शव आज अरपा नदी के देवरीखुर्द चेक डेम में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक के आग्रह पर मामले की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा शुरू की गई है।

आज सुबह तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि देवरी खुर्द स्थित चेक डैम में एक अज्ञात युवक की लाश तैर रही है। उसके हाथ में हथकड़ी बंधी है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी अपने स्टाफ के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे। लाश की पहचान सनी मरकाम के रूप में हुई। बाद में सीएसपी कोतवाली निमेष बरैया भी वहां पहुंचे। शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण मालूम हो सकेगा।

तोरवा पुलिस इस मामले में उलझ गई है। पुलिस दो दिन मृतक सनी मरकाम को चोरी के आरोप में पकड़कर थाने ले तो आई थी और रात भर उसे अपनी हिरासत में भी रखा लेकिन उसके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके बाद भी उसे हथकड़ी लगाकर कथित रूप से चोरी का माल बरामद करने के लिए थाने से बाहर ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि वह गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। इसलिए उसे हथकड़ी लगाई गई थी। माल बरामदगी के बाद एफआईआर दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। हथकड़ी सहित भागा आरोपी दो दिन तक उसी थाना क्षेत्र में ही रहा, इसके बावजूद पुलिस उसकी तलाश नहीं कर सकी। आरोपी युवक प्रधान आरक्षक निर्मल कुमार घोष और आरक्षक हितेश जोशी के कब्जे से फरार हुआ लेकिन घटना के 2 दिन भी जाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

चूंकि पुलिस अभिरक्षा के बाद फरार होने के बाद आरोपी की मौत हो गई है, इसलिये पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के लिये सीआरपीसी की धारा 176 के तहत स्थानीय न्यायालय से आग्रह किया। इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा राठौर ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू की है।

इधर पुलिस का कहना है कि मृतक आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध अपहरण, बलात्कार व लूट के मामले पूर्व से ही दर्ज हैं। उसकी चोरी के तीन मामलों में तलाश थी। लड़के को नशे की ट्यूब बोनफिक्स का आदी भी बताया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news