कवर्धा

कवर्धा जंगल में मिला था मानव कंकाल, गांव में कैंप कर हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस, 6 बंदी
30-May-2021 2:39 PM
कवर्धा जंगल में मिला था मानव कंकाल, गांव में कैंप कर हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस, 6 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 मई।
वनांचल में 20 दिवस पहले हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस को सूचना मिलने पर महज 72 घंटों के अंदर खुलासा किया। आमापानी जंगल में मानव कंकाल मिलने पर गांव में ही लगातार कैंप कर हत्या के आरोपियों तक पुलिस पहुंची। हत्या में शामिल सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार 25 मई को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक अज्ञात मानव कंकाल जो पूरी तरह से नष्ट हो गया है जो लगभग 25 दिवस पुराना है। आमापानी जंगल की पहाड़ी इलाके में 200 मीटर दूर तक नाला में हड्डी बिखरा पड़ा है। सूचना पर चिल्फी पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर आसपास बिखरे मिले सामान सायकल से मृतक की पहचान कराने पर बोड़ला निवासी लतेलू राम पिता कोदूराम बांधे (55) खरिया थाना बोड़ला के रूप में हुई।

 परिजनों ने बताया कि लतेलू बरसों से वनांचल के गांवों में जाकर ग्रामीणों से बांस का सूपा व अन्य जंगली समान खरीदकर शहर में बेचने का काम करता था।  रात्रि होने व अति माओवादी प्रभावित क्षेत्र होने से पुलिस बल थाना वापस आकर संपूर्ण हालात से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। 

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल चिल्फी प्रभारी रमाकांत तिवारी व भोरमदेव प्रभारी बृजेश सिन्हा की टीम गठित करते हुए लतेलू की मृत्यु का सही कारण जानने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिया, तत्पश्चात दोनों थाने की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल का दूसरे दिवस पुन: बारिकी से निरीक्षण किया गया व मृतक के घर वालों से विस्तृत पूछताछ की गई।  

पूछताछ में मृतक का सामान जैसे सायकल, कपड़े, बांस का सूपा ग्रीन नेट घटनास्थल पर 200 मीटर दूर तक बिखरे पड़े मिले, जिसे मृतक के घर वालों ने पहचाना,  लेकिन बरामद समान में घटनास्थल पर मिट्टी में दबे गांठ लगा ग्रीन नेट मिला जो मृतक का नहीं था।  मृतक का जूता अथक प्रयास के बाद भी घटनास्थल पर सर्च करने पर पुलिस को नहीं मिला। 

 पुलिस टीम गांव में ही कैंप करते हुए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ, घटना स्थल का परिस्थिति जन्य साक्ष्य, घटना में प्रयुक्त साक्ष्य, मुखबिर से मिली सूचना गवाहों के कथन के आधार पर संदेही फागू बैगा (45), भगत बैगा (20), सोनसिंग उर्फ रिघम बैगा (20), मंशाराम बैगा (22), दशरथ बैगा (25), असराध बैगा (21) सभी निवासी आमापानी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया।

 पुलिस के द्वारा सभी संदेही से  अलग-अलग लंबी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आमपानी गांव में ग्रामीण हीरा बैगा के घर पुत्र होने पर छठी कार्यकम के दिन लतेलू राम से शराब पीने की मामूली विवाद पर एक राय होकर डंडे, हल से पीट-पीटकर बेहोश करते हुए छठी में प्रयुक्त बैठने हेतु ग्रीन नेट में लपेटकर गांठ लगाकर साइकिल में रस्सी से कैरियर में बांधकर जंगल पहाड़ी दुर्गम इलाके में ले जाकर पुन: गला घोंट कर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे हल को जब्त किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news