कोरिया

ज्यादातर बोर में पंप नहीं, कई धंस गए
31-May-2021 2:29 PM
 ज्यादातर बोर में पंप नहीं, कई धंस गए

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, 31 मई।
कोरिया जिले में 3 वर्ष पूर्व जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत पोटेडांड अंतर्गत मदनपुर में सौर सुजला योजना के तहत स्वीकृत ज्यादातर हितग्राहियों के बोर में पंप नहीं लगे, कई बोर धस गए, मात्र एक तिहाई हितग्राहियों को ही उक्त योजना का लाभ मिल पाया। 

इस संबंध में सौर उर्जा विभाग के कोरिया प्रभारी रामायण उपाध्याय का कहना है कि जहां बोर हुए थे, वहां पंप लगाए गए थे। जब उनके पूछा गया कि 3 साल के पहले बोर हुए ज्यादातर धसक गए और उनके उस समय से ही पंप नहीं बिठाया गया, और न ही योजना की सुध लेने कभी अधिकारी गए, तो उनका कहना था कि  यदि हितग्राही को परेशानी है तो उसे बताना चाहिए।

 बैकुंठपुर जनपद पंचायत के मदनपुर के 57 हितग्राहियों के यहां सौर सुजला योजना के तहत सौर पंप स्थाना कार्य के लिए 5 मई 2018 को कार्य स्वीकृत किया गया था। ग्रामीणों से मिली शिकायत के अनुसार इस योजना के कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य आधा अधूरा किया गया है और पैसे पूरा निकाल लिये है। गांव के परिवारों के लिए स्वीकृत सौर पंप स्थापना कार्य में कई हितग्राहियों का बोर खनन कर पंप लगाया गया है, लेकिन कई का आज तीन वर्ष पूरा हो जाने के बाद भी उक्त योजना का कार्य पूरा नहीं कराया गया है। 
ग्रामीण बताते हंै कि कुछ ही लोगों का काम हुआ है। निर्माण एजेंसी द्वारा सौर सुजला योजना के तहत स्वीकृत कई हितग्राहियों के यहां खनन नहीं कराया गया है, वहीं कुछ लोगों के बोर धंस जाने की भी शिकायतें है। मलबसिया, पन्नालाल, शकुन, महेश्वरी के बोर धंस चुके है। 

डेढ़ दर्जन हितग्राहियों के बोर में पंप नहीं लगाया

सौर सुजला योजना का हाल जानने के लिए जब 'छत्तीसगढ़Ó जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम मदनपुर में पहुंचा तो वहां के ग्रामीणों ने बताया कि कई परिवार के यहां सौर सुजला योजना का खनन कराया गया है, लेकिन पंप नहीं लगाया गया। शिकायत के अनुसार ग्राम के चंदमनी, बबन सिंह, राजबहादुर, दुहन, सुबासो, अधीन सिंह, विशंभर, फत्ते सिंह, धनाराम, नवल सिंह, शेषमनी, छत्रपाल,, शिवमंगल, केसरिया, राम सिंह, रामगोपाल, गौटूराम, तिजोबाई का नाम शामिल हंै।

दर्जन से अधिक के बोर खनन नहीं 
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त योजना के तहत यहां एक दर्जन से अधिक हितग्राहियों का तो नलकूप खनन ही नहीं हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम के भौका पिता चितावर पण्डो, रतन साय पिता भुखलसाय कोरवा, बालसाय पिता सरई पंडो, टीगुराम पिता रामसाय पण्डो, रामकरण पिता बैजनाथ उरांव, सुखनंदन पिता मरहू पण्डो, अमासो पिता रामलेल उरांव, नागमति मालदेवी पति रामेश्वर गोड, धीर सिंह पिता धुरन सिंह, संबलसाय पिता गजरूप, राम सिह पिता संबलसाय, सोनू सिंह पिता श्याम बिहारी, शांति सिंह पति छोटेलाल, कलीराम पिता रघुनाथ, श्याम बिहारी पिता गजरूप का नाम शामिल हैं, जिनके यहां अब तक उनके नाम से कार्य स्वीकृति होने के बाद भी नलकूप खनन नहीं किया गया।  

3 साल बाद भी सौर पंप नहीं लगा
 मदनपुर में पण्डो-कोरवा जनजाति परिवारों के नाम पर सौर सुजला योजना के तहत सौर पंप स्थापना का कार्य स्वीकृत किया गया था, लेकिन आज कार्य स्वीकृति हुए तीन वर्ष हो जाने के बाद भी पण्डो व कोरवा परिवारों के यहां उक्त योजना के तहत सौर पंप की स्थापना नहीं की गयी, जबकि कार्य वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृत हुआ था और राशि की जारी की गयी थी। हितग्राही भौका पिता चितावर पण्डो, रतन साय पिता भुखलसाय कोरवा, बालसाय पिता सरई पंडो, टीगुराम पिता रामसाय पण्डो, सुखनंदन पिता मरहू पण्डो के नाम सौर सुजला योजना के तहत सौर पंप स्थापना की स्वीकृति दी गयी थी लेकिन आज तीन वर्ष होने के बाद भी उनके यहां सौर पंप की स्थापना नहीं हो पायी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news