दन्तेवाड़ा

मुठभेड़, ईनामी महिला नक्सली ढेर, 2 बंदूक-विस्फोटक बरामद
31-May-2021 3:37 PM
मुठभेड़, ईनामी महिला नक्सली ढेर, 2 बंदूक-विस्फोटक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मई।
आज सुबह दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में ईनामी महिला नक्सली ढेर हो गई। घटनास्थल से पुलिस ने महिला नक्सली का शव, 2 देशी भरमार बंदूक, विस्फोटक समेत नक्सल सामान बरामद किया है। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि गीदम थाना अंतर्गत नक्सली लीडरों द्वारा बैठक ली जा रही है। इसके आधार पर जिला आरक्षी बल को वांछित स्थान की ओर रवाना किया गया। पुलिस दल के गुमलनार गांव के समीप सुबह 6.30 बजे पहुंचने पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस का पलड़ा भारी होते देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। 

घटनास्थल की तलाशी लिये जाने पर पुलिस ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया। इसकी शिनाख्त पायके वेको (24 वर्ष) के रूप में हुई। उक्त नक्सली लीडर पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की प्लाटून-16 की सदस्य थीं।  
मृतका बीजापुर जिला अंतर्गत भैरमगढ़ थाना के पल्लेवाया गांव की निवासी थी। वह नक्सली लीडर विभिन्न वारदातों में भागीदार थी। इसके चलते इसका नाम पुलिस की वांछित सूची में शामिल था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

एसपी के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस ने घातक नक्सली सामग्रियां जब्त की है। इनमें 2 नग देशी भरमार बंदूक, 2 किलोग्राम वजन की आईईडी, काली वर्दी, नक्सली पि_ू, दवाइयां, दैनिक उपयोग की वस्तुयें और नक्सली साहित्य प्रमुख रूप से शामिल हंै। इस मुठभेड़ में पुलिस दल पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news