गरियाबंद

आंधी-तूफान के साथ बारिश, कई पेड़ हुए धराशायी
31-May-2021 4:52 PM
आंधी-तूफान के साथ बारिश,  कई पेड़ हुए धराशायी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 मई।
नवतपा लगने के बाद भीषण गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। नवतपा के 6वें दिन रविवार दिनभर धूप के बाद शाम 5 बजे अचानक आकाश में बदली छाई और गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलीं और लगभग आधे घंटे बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम में नमी के कारण उमस से लोग परेशान रहे। आधे घंटे की बारिश में 2 घंटे तक बिजली बंद रही। 

 क्षेत्र के किसान अभी रबी फसल की कटाई कर रहे हैं। ऐसे में बारिश किसानों को फिर से नुकसान पहुंचा रहा है। दूसरी ओर जो किसान कटाई कर चुके हैं, वह पैरा इक_ा करने में लगे हैं, लेकिन पैरा भीगने से जानवरों को खिलाने में परेशानी आएगी। 
इधर नगर में आंधी तूफान से बड़े-बड़े विशाल पेड़ सडक़ पर धराशायी हो गए थे, गली मोहल्लों सहित रायपुर राजिम मुख्य मार्ग जाम हो गया था। हाईटेंशन तार टूटकर जमीन पर गिरे पड़े थे। नगर के वार्ड क्र-1 गोबरा बस्ती में पिछले 3-4 वर्ष पूर्व लगभग 50 लाख से भी ज्यादा की राशि से निर्मित विशाल शेडयुक्त डोम हवा में उड़ गया और दूर जाकर खेतों में गिर गया। पूरा डोम स्थल से टिन गायब हो गया और केवल वहां खुला आसमान नजर आने लगा। 

अच्छी बात यह रही कि यह डोम खुले जगह पर बनी हुई थीं नहीं तो जान माल को बड़ी हानि पहुँच सकती थीं। गुलाब गार्डन के पास विशाल पेड़ों भी धराशायी हो गया और सडक़ के बीचों बीच गिर गया। इसकी वजह रायपुर राजिम राजमार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध रहा। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और स्वयं हाथ में टंगिया लेकर उसे काटने में लग गए। कुछ देर बाद पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी की पहल से हाइड्रिला मशीन की मदद से इसे रोड किनारे में हटाया गया। तब जाकर आवागमन सुचारु हो पाया। इसी प्रकार नगर के शीतला पारा प्रवेश मार्ग, पाड़े पारा, भोई पारा, सुभाष चौक, बस स्टैंड आदि जगहों में भी बड़े-बड़े विशाल पेड़ सडक़ पर धराशायी होकर गिरे पड़े थे। वहीं हवा तूफान से दुकानों के टिन शेड, पंडाल भी उडक़र फेका गया था। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news