बालोद

बालोद कॉलेज में एलएलएम की कक्षा शुरू करने की मांग, प्राचार्य को ज्ञापन
31-May-2021 6:11 PM
बालोद कॉलेज में एलएलएम की कक्षा शुरू करने की मांग, प्राचार्य को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 31 मई। एलएलबी के छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलएलएम कक्षा प्रारंभ करने हेतु प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि लगभग पिछले 20 से 25 वर्षों से शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में एलएलबी की कक्षाएं संचालित हो रही है परंतु विधि विभाग में इतने वर्षों बाद भी विधि की पीजी कक्षा एलएलएम न होने के कारण छात्र-छात्राएं पीजी कक्षा की पढ़ाई करने से अछूते रह जाते हैं।बालोद शहर को या बालोद जिले को विधि में जो उपलब्धियां हासिल होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है। इसके मद्देनजर विधि विभाग के सभी छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें पीजी कॉलेज बालोद में इसी सत्र से एलएलएम की कक्षा प्रारंभ करने की मांग रखी है तथा उच्च शिक्षा मंत्री से यह भी अनुरोध किया गया है कि विधि विभाग को एक अलग से लाइब्रेरी भी आबंटन की जाए जिससे  विधि के छात्रों को पढ़ाई में होने वाले कठिनाइयों से जूझना न पड़े।
 
छात्रों ने कहा है कि अगर इस सत्र से पीजी कक्षाएं प्रारंभ नहीं होती है, तो जैसे ही करोना महामारी खत्म होगी एक व्यापक एवं बड़ा आंदोलन सभी विधि विद्यार्थी मिलकर करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन की होगी।
ज्ञापन को सौपते हुवे प्रशांत पवार, रत्नेश सिंग ठाकुर,शिवम डड़सेना, चैपम, विकास आदि उपस्थित रहे।
 
प्रशांत पवार ने बताया है की जीओवी डॉट घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में अध्ययनरत 75 फीसदी छात्र किसान एवं मजदूर वर्ग से हैं तथा पूरे दुर्ग यूनिवर्सिटी में दुर्ग विभाग में कहीं भी एलएलएम की कक्षा संचालित नहीं होती है इसलिए छात्रों को पीजी कक्षा का अध्ययन करने के लिए रायपुर जैसे महानगरों पर जाना पड़ता है इसलिए स्थिति आर्थिक ठीक न होने के कारण वह एलएलएम करने से कतराते हैं तथा वह चाहते हुए भी अपने पीजी की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इसलिए बालोद कालेज में एलएलएन की कक्षा प्रारंभ करना अत्यंत ही आवश्यक है। अगर इस सत्र से द्यद्यद्व की कक्षा संचालित नहीं होती तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news