गरियाबंद

अभाविप ने 22 गांवों में किया स्वास्थ्य सर्वेक्षण
31-May-2021 6:14 PM
अभाविप ने 22 गांवों में किया स्वास्थ्य सर्वेक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 31 मई। 
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गरियाबंद जिले के विभिन्न गांव में टोली बनाकर अभाविप कार्यकर्ता ग्रामीणों के स्वास्थ्य का सर्वेक्षण कर ग्रामीणों को कोरोना से बचने के उपाय व वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने 5-5 कार्यकर्ताओं की पांच टीमें बनाई हैं। सभी टीम को अलग-अलग नाम दिया गया है वह टीम के कार्यकर्ता गांव में जाकर ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेवल व तापमान चेक कर वैक्सीनेशन की जानकारी ले रहे हैं और कोरोना वायरस से बचने के उपाय व वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

जिले में 5 टीम बनाकर चला रहे हैं अभियान   
गरियाबंद जिले के गांव को कोरोना मुक्त बनाने के लिए एबीवीपी द्वारा कोरोना मुक्त गरियाबंद अभियान 15 मई से 25 मई तक के लिए पांच टोली बनाई गई हैं। इन टोलियों का नाम महापुरुषों पर रखा गया है जैसे कि स्वामी विवेकानंद टोली, सुभाष चंद्र बोस टोली, चंद्रशेखर आजाद टोली, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर टोली, डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का नाम टोलियों को दिया गया है। 

टोली के कार्यकर्ता द्वारा तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल जांच जांच करते हैं। किसी परिवार में अगर किसी व्यक्ति का लक्षण सामान्य ना दिखे, तो टीम के द्वारा डॉक्टर से सलाह लेने वह होम आइसोलेट रहने का सलाह दिया गया अभी तक 22 गांव में 1019 परिवारों के 2386 लोगों का स्क्रीनिंग किया जा चुका है, जिसमें से 19 लोगों का लक्षण सामान्य नहीं था। उनको डॉक्टर का सलाह लेने व घर पर ही रहने का आग्रह किया गया।

सार्वजनिक स्थानों को अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया सैनिटाइज 
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के छुरा, गरियाबंद, राजिम नगर के सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टैंड, एटीएम, मेडिकल स्टोर्स, अस्पताल, वैक्सीनेशन सेंटर, पुलिस थाना, सब्जी मार्केट, व अन्य सार्वजनिक स्थानों को सैनीटाइज करने का कार्य किया गया उड़ीसा से लगे सुदूर वनांचल क्षेत्र देवभोग के कार्यकर्ता द्वारा मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना से बचने, घर पर ही रहने, मास्क का प्रयोग करने, बार-बार हाथों को धोने व सेनेटाइज करते रहने का लोगों से निवेदन किया गया।

हेल्पलाइन नंबर से समस्याओं का समाधान  
एबीवीपी द्वारा गरियाबंद जिले के सभी विकास खंडों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसमें रोजाना ब्लड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटल संबंधी जानकारी,वाहन व्यवस्था संबंधी, राशन सामग्री  के लिए रोजाना 10-15 कॉल आते हैं जिसके समाधान के लिए अभाविप कार्यकर्ता सेवा भाव से लगे हुए है।

अफवाहों के बीच वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने में लगी है छात्रा टोली
वैक्सीनेशन को लेकर वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के अफवाहों व भय का वातावरण बना हुआ है। इन अफवाहों के बीच जिले के छात्रा टोली के छात्राओं द्वारा अपने सहेलियों, आस-पड़ोस के लोगों, रिश्तेदारों, और संपर्क के सभी लोगों को वैक्सीनेशन की आवश्यकता और महत्तव को बताते हुए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक करने में पूरी छात्रा शक्ति लगी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news