बीजापुर

एक ही पारा में मिले 2 दर्जन संक्रमित
31-May-2021 9:08 PM
  एक ही पारा में मिले  2 दर्जन संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 31 मई। सोमवार को उसूर ब्लॉक के नरसापुर में एक बार फिर कोरोना वायरस फूटा है। इस बार यहां अलग-अलग गांव से नहीं बल्कि नरसापुर के एक ही पारा से 2 दर्जन ग्रामीण कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को आये जिले के कोरोना के दैनिक रिपोर्ट ने एक बार फिर प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा के लिए चिंता पैदा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसूर ब्लाक के नरसापुर में केवल बिल्लीपारा से 24 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो दिन पहले ही नरसापुर क्षेत्र से कोरोना के 48 पॉजिटिव केस मिले थे। सोमवार को फिर से इसी क्षेत्र से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों का मिलना प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा के लिए चिंता का सबब बन गया है।

यहां सभी संक्रमित ग्रामीणों का एंटीजेन किट से टेस्ट किया गया है। इसके अलावा बासागुड़ा से 5 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 4 सीआरपीएफ के जवान हैं। वहीं बीजापुर ब्लाक में 16 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 11 जिला मुख्यालय के एवं 5 गंगालूर से हैं। भोपालपटनम ब्लाक से 3 व भैरमगढ़ ब्लाक से 14  पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बीजापुर जिले में सोमवार की शाम तक के रिपोर्ट में कुल 62 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। 

इनमें से 12 लोगों का टूनॉट व अन्य सभी का एंटीजेन किट से टेस्ट किया गया। फिलहाल सभी संक्रमितों का उपचार होमाइसोलेशन में किया जा रहा है। जो गंभीर लक्षण वाले मरीज हैं, उन्हें कोविड सेंटर में एडमिड किया गया हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news