बालोद

रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी, चार गिरफ्तार
01-Jun-2021 5:43 PM
रकम दोगुना करने का झांसा  देकर ठगी, चार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 1 जून।
शासन से मान्यता प्राप्त कंपनी होने का झूठ बोलकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले चार आरोपियों को राजहरा पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम गैंजी निवासी पीडि़त देवार सिंह भूआर्य ने राजहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि वर्ष 2012 में उन्नति रीयल स्टेट, वेनचर प्राइवेट लिमिटेड, उन्नति ब्रिडिंग एंड रियरिंग फार्स इंडिया लिमिटेड कंपनी जो शासन से मान्यता प्राप्त है, बताकर उक्त कंपनी में नगदी रकम जमा करनें पर कम समय में अधिक ब्याज व विभिन्न योजना आरडी, एफडी में साढ़े 5 साल में रकम जमा करने पर दोगुना हो जाता है।

इसकी जानकारी दुखुराम यादव ने प्रार्थी को बताया और बोला कि आप एजेंट बनकर निवेशकों से रकम लाकर कंपनी में जमा कराने पर कमीशन दिया जायेगा। तब प्रार्थी द्वारा स्वयं रुपया जमा किया जिसके एवज में कंपनी ने एक बांड पेपर दिया। तब उक्त कंपनी का एजेंट बन गया और आसपास के निवेशकों को कंपनी का स्कीम बताकर उनसे नगदी रकम लेकर कंपनी में जमा करके निवेशकों का नाम बताकर बांड पेपर लेता था।

इस दौरान पीडि़त एजेंट का काम करने लगा तब दुखुराम यादव, तुलेश्वर कुमार यादव, नारायण कुमरे, दाऊलाल साहू द्वारा आसपास के गांव में जाकर सेमिनार करते थे तथा निवेशकों को स्वयं को कंपनी का डायरेक्टर बताकर, लुभावने स्कीम बताकर उनके मेहनत की गाढ़ी कमाई को अपनी कंपनी में जमा करवाते थे और निवेशकों को बांड पेपर भी देते थे।

पीडि़त ने बताया कि ऐसे कई एजेंट है, जो निवेशकों से नगदी रकम लेकर उक्त कंपनी में करोड़ों रुपए जमा कर चूके हैं, लेकिन जब निधारित समय सीमा के बाद दोगुना रकम नहीं मिला तब धोखाधड़ी करने वालों की नियत सामने आई, तब पीडि़त द्वारा आरोपियों के खिलाफ राजहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, और राजहरा पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दुखुराम यादव, तुलेश्वर कुमार यादव, नारायण कुमरे एवं दाउलाल साहू के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news