कवर्धा

चेन्द्रादादर में 15 दिनों से बिजली नहीं, मुश्किल में कट रहे लोगों के दिन
01-Jun-2021 6:18 PM
चेन्द्रादादर में 15 दिनों से बिजली नहीं, मुश्किल में कट रहे लोगों के दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 1 जून।
विकासखंड मुख्यालय के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत चंद्रादादर में पिछले 15 दिनों से बिजली बंद होने से गांव में निवासरत 30 से 35 परिवारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस विषय में गांव के ग्रामीण विनोद यादव नारायण यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते पूरे गांव की बिजली बंद है। लोगों को गर्मी के मौसम में ऐसे ही रहना पड़ रहा है। इस विषय में संबंधित बिजली विभाग के लोगों को सूचना देने के बाद भी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नतीजतन गांव में 15 दिन से बिजली बंद है। 
भीषण गर्मी के मौसम में बिजली नहीं होने के चलते लोगों का दिन तो कट जाता है, लेकिन रात मुश्किल से कट रही है, लोग बिना पंखे कूलर के गर्मी से हलाकान हो रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे और बूढ़े गर्मी से झुलसने को विवश हंै। 

करीब 15 दिनों से लाइट बंद होने से गांव के अधिकांश व्यक्ति का संपर्क भी कट गया है। बिजली की समस्या के चलते ग्रामवासी मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं, और गांव के युवा दूसरे गांव से मोबाइल चार्ज कर रहे हैं। इस प्रकार गांव की तरफ ध्यान नहीं दिए जाने से ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है कि प्रशासन के द्वारा गांव की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता है। यदि इस प्रकार की समस्या मैदानी क्षेत्र के गांव में रहती तो वहां तुरंत समस्या का समाधान कर दिया जाता है। लोगों को ऐसे ही जीवन जीने के लिए विवश होना पड़ता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द बिजली की समस्या दूर करने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news