बालोद

गीत व नाटक से बच्चों ने तम्बाकू से दूर रहने का दिया संदेश
01-Jun-2021 7:35 PM
गीत व नाटक से बच्चों ने तम्बाकू से दूर रहने का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 1 जून।
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी बालोद व राक स्टार फिटनेस व कल्चरल ग्रुप दल्लीराजहरा द्वारा बच्चों को तम्बाकू से दूर रहने हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के पूर्व संध्या पर रेल्वे इंस्टीट्यूट दल्लीराजहरा में समाजिक दुरी व कोरोना के नियमों का पालन करते हुए जागरुकता अभियान चलाया गया। 

खेल के प्रति रुचि रखने वाले सभी बच्चों को उनके समुह में जाकर नशा पान व तम्बाकू से होने वाली बिमारियों के संबंध में सिगरेट का रुप धारण कर चन्द्रशेखर पवार ने बताया कि तम्बाकू से कैंसर, फेफड़ों, व दिल की बीमारी होती है। तम्बाखू व नशापान से पुरा विश्व व्यापत हो रहा है, कम उम्र के बच्चों में आज नशा घर कर गया है। 

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलीम खान, विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी राजू कुकरेजा, संतोष चोपड़ा, रणजीत सिंह राणा, संतोष डडसेना, प्रमोद जैन व कोच मार्तण्ड सिंह उपस्थित थे। नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलीम खान ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य है। हमे इन बच्चों को संभालना चाहिए ताकि बच्चे नशा व तम्बाकू से दुर रहे साथ मे कोविड के समय बच्चे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क जरुर लगाए।

बच्चों द्वारा गीत, नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया। सोना द्वारा मधुर गीत गाकर लोगों से ताली बटोरी, वही सेजल, नाफिया, नेहा, सौम्यक, हर्षा, केटी रणबीर, क्षमा, सोनी, प्राची द्वारा नृत्य से सभी प्रसन्न हुए, सभी बच्चों को सीएसपी द्वारा नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया । 

रेडक्रास बालोद द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को मास्क व साबुन का वितरण कर अनिवार्य रुप से लगाने  प्रेरित  किया गया।
इस अवसर पर रेडक्रास बालोद व फिटनेश ग्रुप के सदस्य पप्पू, भीम सोनकर, नरेन्द्र ग्वाल, रेडक्रास जिला संयोजक चन्द्रशेखर पवार, केटी, हर्षा, बाबु, व अन्य बच्चों के साथ रेल्वे कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news