दन्तेवाड़ा

छग बोर्ड 12वीं की परीक्षा शुरू
01-Jun-2021 8:40 PM
छग बोर्ड 12वीं की परीक्षा शुरू

बचेली, 1 जून। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। उत्तर पुस्तिका लेने के 5 दिन बाद इसे वापस जमा करना होगा। दंतेवाड़ा जिला के बचेली में इसके लिए दो केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डीके सोनी ने बताया कि छग माशिमं के आदेशानुसार 12वीं परीक्षा के विभिन्न संकाय के परीक्षार्थियों को 1 जून से 5 जून तक प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओ का वितरण करने के निर्देश दिए गए है। इसके परिपालन में जिले के सभी हायर सेकंडरी स्कूल में प्रश्नपत्र एवं मुख्य उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जा रहा है।

इसके साथ ही पूरक उत्तरपुस्तिकाओ भी विषयानुसार दी जा रह है। 6 जून से पेपर जमा करने की प्रक्रिया होगी।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली में सभी संकाय के 76 परीक्षार्थी दर्ज है, जसमे प्रथम दिवस 71 विद्यार्थी को पत्र वितरण किया गया। विद्यार्थियों को 5 दिवस में उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा।

माशिमं के निर्देशानुसार कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए विद्यालय में वितरण कार्य किया जा रहा ह। परीक्षार्थियो को सभी आवश्यक निर्देश दिए गए है।

जिन बच्चों को कोरोना वो घर वालों को भेज सकते हंै-

कोविड से संक्रमित होने पर परीक्षार्थी खुद केन्द्र में आकर उत्तर पुस्तिका जमा करने की जरूरत नहीं है। वो अपने किसी परिचित या घर वालों को अधिकार पत्र के साथ केन्द्र भेजकर पुस्तिक जमा कराया जा सकता है। जो व्यक्ति स्टूडेंट की तरफ से सेंटर पर आएगा, उसे स्टूडेंट का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और कोरोना संक्रमित होने का प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। यह सुविधा सिर्फ कोविड संक्रमित वाले छात्रों के लिए होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news