बलरामपुर

ढाबा मालिक ही फैला रहा था नक्सलियों का शहरी नेटवर्क
01-Jun-2021 9:06 PM
 ढाबा मालिक ही फैला रहा था नक्सलियों का शहरी नेटवर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 1 जून। ढाबा मालिक रविंद्र शर्मा नक्सलियों के लिए शहरी नेटवर्क तैयार कर रहा था। ढाबा मालिक की निशानदेही पर पुलिस ने बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए रखे भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली अनिल यादव व उसको आश्रय देने वाले ढाबा मालिक रविंद्र शर्मा से कड़ाई से पूछताछ की। इसमें पता चला कि रविंद्र शर्मा नक्सलियों के लिए शहरी नेटवर्क तैयार कर रहा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जिलेटिन एक्सप्लोसिव, वायर व डेटोनेटर भी जब्त किए हंै।

रविंद्र शर्मा रामानुजगंज जेल में निरुद्ध नक्सली कमांडर रंजन यादव के कहने पर नक्सलियों को प्रश्रय देता था तथा उसके कहने पर ही काम करता था। वह शहरी नेटवर्क का मुख्य सूत्रधार है। पुलिस द्वारा शहरी नेटवर्क के खुलासे के बाद 31 मई को फिर रविंद्र शर्मा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर लिया गया। वहीं हिंडालको माइंस आगजनी मामले में सामरीपाट थाने में दर्ज धारा 323, 341, 427, 394, 435, 399, 212, 120बी, धारा 25-27 आम्र्स एक्ट तथा जनसुरक्षा अधिनियम की धारा 3, 5, 8 में स्थायी वारंटी अनिल यादव को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

गौरतलब है कि गत 25 मई को बरियों पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बघिमा स्थित ढाबे से नक्सली वारदात में फरार वारंटी नक्सली अनिल यादव को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने नक्सली को आश्रय देने के मामले में ढाबा मालिक रविंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने ढाबे से एक स्कॉर्पियो वाहन तथा हथियार व ब्रांडेड शराब भी जब्त किया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें 31 मई तक रिमांड पर लिया था। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का खुलासा किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news