कोरिया

तेज हवाओं से पेड़ उखड़े, घरों की शीट उड़ी, बेमौसम बारिश के बाद जिले के कई क्षेत्र में बिजली गुल
02-Jun-2021 3:44 PM
तेज हवाओं से पेड़ उखड़े, घरों की शीट उड़ी,  बेमौसम बारिश के बाद जिले के कई क्षेत्र में बिजली गुल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर, 2 जून।
कोरिया जिले में नवतपा के दौरान बनते बिगड़ते मौसम के साथ ही नवतपा भी समाप्त हो गया। कई वर्षों बाद नवतपा के दौरान इस वर्ष बारिश हुई और मौसम बादलों से भरा रहा। इसी बीच गत जून 1 जून के मध्य रात्रि जिले का मौसम फिर बिगड़ गया और तेज चलने लगी। तेज हवाओं के बीच में जमकर बेमौसम बारिश भी होने लगी। आधा घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश के साथ गरज होती रही। जिससे कई पेड़ धराशायी हो गए, वहीं घरों की शीट उड़ गई। 

इस तरह इस वर्ष नवतपा के अंतिम दिन तड़के मध्य रात्रि में जमकर बारिश हुई, जिसके बाद सुबह धूप खिली रही और दोपहर तक कड़कड़ाती धूप खिली रही। इस तरह नवतपा के अंतिम दिन 2 जून को सुबह से दोपहर तक तेज धूप रही। इस दौरान उमस भर्री गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा।

 इस वर्ष नवतपा के शुरूआत चार दिनों तक मौसम बादलों भरा रहा, पांचवें दिन धूप खिली, जिसक बाद से मौसम का हाल बनता बिगड़ता रहा और नवतपा के अंतिम समय में बे मौसम बारिश भी एक दिन झमाझम हुई, वहीं गत 1 जून की मध्य रात्रि में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर सहित जिले भर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। इस तरह इस बार बिगड़ते मौसम के बीच नवतपा समाप्त हो गया।

बिजली की आंख-मिचौली 
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित जिले भर में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से लोगों को उमस भरी गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की अव्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में भी लोगों को परेशानी उठाना पड़ रहा है। शहर में भी प्रतिदिन बिजली आना जाना करते रहता है। गत 1 जून की रात्रि में  जिला मुख्यालय में कई बार बिजली गुल होती रही। वहीं मध्य रात्रि में बारिश शुरू होने के साथ ही शहर की बिजली गुल हो गयी। जिससे कि गर्मी से लोगों को हलाकान होना पड़ा। वहीं जिला मुख्यालय के आस पास के क्षेत्रों में भी आये दिन बिजली की आंख-मिचौली से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भरतपुर जनपद क्षेत्र के कई गांव अंधेरे में
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र के कई गांव पिछले कई दिनों से अंधेरे में डूबे हुए हैं। इस समय बे मौसम बारिश व आंधी चलने के साथ ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है जिसके बाद कई कई दिनों तक बिजली सुधार कार्य करने विभागीय कर्मी नहीं पहुंचते जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कई दिन अंधेरे में ही रहने को मजबूर होना पड़ता है। वर्तमान में भरतपुर जनपद क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है, सुधार कार्य समय पर नहीं होने के कारण क्षेत्र के कई गांव कई दिनों से अंधेरे में डूबे हैं, जिससे कि ऐसे प्रभावित क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news