कोरिया

ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर कृषि संबंधी तैयारियों का जायजा
02-Jun-2021 5:15 PM
ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर कृषि  संबंधी तैयारियों का जायजा

किसान ज्यादा से ज्यादा कृषि आदान सहायता का लाभ लें- डॉ. विनय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 2 जून।
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह मानसून पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से मिल रहे और किसानों से मिलकर कृषि संबंधी तैयारियों का जायजा ले रहे हंै और किसानों को राजीव गॉधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कृषि आदान सहायता को लेकर कई किसानों को जागरूक किया।

जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ के जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर हैं। उनसे मिलने वाले किसानों को उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए बताया कि छग सरकार ने इस वर्ष राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कृषि आदान सहायता कृषकों के लिए लेकर आयी है। मौसमीय प्रतिकूलता और एवं कृषि लागत में वृद्धि के कारण कृषक फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में निवेश नहीं कर पाते हंै। 

इस योजना के तहत फसल विविधिकरण उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए आदान सहायता राशि कोदो कुटकी सोयाबीन अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रति वर्ष 9 हजार रूपये प्रति एकड़ एवं धान के बदले दलहन तिलहन, फोर्टीफाईड धान केला पपीता के लिए 10 हजार रूपये प्रति एकड़ तक का आदान सहायता राशि दिया जायेगा। 

डॉ.़ विनय ने कहा कि कोरिया जिला कृषि आधारित जिला है मनेंद्रगढ जनपद क्षेत्र के लोहारी सिरौली जैसे गांव में किसान परंपरागत कृषि के अलावा सब्जी की खेती कर रहे है तो वही कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से लाई, ताराबहरा, शिावगढ़ में लेमन ग्रास की खेती समूह के माध्यम से किया जा रहा है कई ऐसे गांव हैं, जहां पर पड़ती राजस्व की भूमि में समूह के माध्यम से लेमन ग्रास और फलदार पौधरोपण करवाने की कार्ययोजना है इसी कड़ी में नवीन ग्राम पसौरी का चयन किया गया है जहॉ पर लगभग 90 एकड़ राजस्व की खाली भूमि है जिस पर समूह के माध्यम से और केवीके के सहयोग से फसल विविधिकरण की योजना के माध्यम से लोगों के औसत आय को बढाने में प्रयास किया जा रहा है। डॉ. विनय ने कहा कि कृषि उत्पादकता को हम तभी बढा सकते है जब सुप्तप्राय सिंचाई सुविधाओं को पुन: प्रारंभ किया जाये नहरों के सदृढीकरण मरम्मत का कार्य समय रहते किया जाये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news