गरियाबंद

धनेन्द्र -अमितेष ने केन्द्र सरकार की 7 साल की विफलताएं बताईं
02-Jun-2021 5:36 PM
धनेन्द्र -अमितेष ने केन्द्र सरकार की  7 साल की विफलताएं बताईं

राजिम, 2 जून।  प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के निर्देष पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 साल कार्यकाल की असफलता नाकामियों एवं वादा खिलाफी को जनता के सामाने लाने एक प्रेस वर्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक द्वय धनेन्द्र साहू और अमितेष शुक्ल ने सीलसिलेवार केन्द्र सरकार की नाकामियों को बताया। विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि इन दिनों देश में व्याप्त महंगाई, कोरोना जैसी महामारी में असफल वैक्सीन नीति तथा हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट द्वारा केन्द्र सरकार को लगातार दी जा रही फटकार के साथ-साथ, कृषि कानून का किसान विरोधी बताया।  श्री साहू ने कहा कि सभी तरफ महंगाई का हाहाकार मचा हुआ है। खेती के लिए सबसे उपयोगी रासायनिक खाद के रेट डबल हो गये हैं। क्या यही अच्छे दिन हैं? धनेन्द्र साहू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं। केन्द्र सरकार की नकामीयों, असफलताओं, वादाखिलाफी से देष में आम जनता के बीच घोर निराषा एवं आक्रोष व्याप्त है। 

विधायक अमितेष शुक्ल ने कहा कि देष में आज तक जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं उनमें नरेन्द्र मोदी सबसे असफल साबित हुए हैं। इनकों मात्र साजिष करना, खरीदी बिक्री करना, हेर-फेर करना एवं सहजता से झुट बोलना आता है। इस समय कोरोना से लाखों मौत हो रही है। युवा कोरोना टीके के अभाव में भटक कर कोरोना संक्रमण के दैयरे में आ रहे हैं। आखिर इसका जवाबदार कौन है? 

बढ़े बढ़े चुनावी वादों जैसे काला धन विदेष से वापस लाना, प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देना, किसानों की आय को दोगुनी करना, बेरोजगारों को बेरोजगारी भश्रा देना जैसे वादे कर सश्रा में आना भाजपा की सश्रा लोलुप्ता को ही सिद्ध करता है। 

श्री शुक्ल ने कहा कि अगर हम भाजपा के 2014 एवं 2019 के चुनावी संकल्प पत्र को देखें तो साफ लगता है कि भाजपा का मुल उद्देष्य सश्रा प्राप्ति ही रहा है। नये भारत की बुनियाद की बात करने वाले नरेन्द्र मोदी की स्मार्ट सीटी योजना धरासाही हो रही है। रेलवे, हवाई अड्डे ,और बंदरगाह तक सबकुछ अपने उद्योगपती के हाथों बेचे जा रहे हैं। मोदी सरकार ने अपने इस 7 वर्ष के कार्यकाल में देष के सभी वर्गों के साथ विष्वासघात किया है। जिससे देष में सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news