कोरिया

भाजपा पदाधिकारियों ने बांटे मास्क और सेनिटाइजर
02-Jun-2021 8:50 PM
भाजपा पदाधिकारियों ने बांटे मास्क और सेनिटाइजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 2 जून।
सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर चिरमिरी के सभी बूथ काइयों केंद्रों में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आम जनों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनों से कोविड19 के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा चिरमिरी मंडल के सभी केंद्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनों के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया.इस दौरान चिरमिरी शहर के हल्दीबाड़ी व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया।

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गोमती द्विवेदी ने कहा कि  हम सभी के लिए गौरव का विषय है की हमारे प्रधानमंत्री के रूप में एक ऐसा व्यक्ति मिला है। जो पूरे भारतवर्ष को विकास की ओर ले जाने में निरंतर प्रयासरत हैं। इस दौरान कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा जो प्रयास किए गए वह भी आम जनता के सामने हैं।

उन्होंने कहा कि भारत को एक बार पुन: विश्व गुरु बनाने के लिए जो प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा हैं उसके परिणाम दिखाई पडऩे लगे हैं.दुर्भाग्य का विषय है कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी विपक्ष के लोग कोविड-19 से निपटने की बजाय केंद्र सरकार के निपटने की तैयारी करते हैं जो बेहद निंदनीय है। हम सभी को मिलकर इस महामारी से लडऩा है।

गोमती ने किया पत्रकारों सहित कोरोना वॉरियर्स का सम्मान 
वही हल्दीबाड़ी के एंनसीपीएच क्लब में गोमती दुवेदी के नेतृत्व में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह रखा गया। 
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिला कार्यकर्ता द्वारा आमंत्रित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन सहित स्थानीय पत्रकारों को तिलक लगाकर आरती उतारने का काम किया गया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए गोमती दुवेदी ने कहा कि महामारी के समय कोरोना वारियर्स द्वारा की गई सेवा को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। 
भाजपा और भाजपा के समस्त कार्यकर्ता कोरोना महामारी में कोरोना वारियर्स के रूप में काम और सेवा करने वाले उन सभी का सम्मान कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास कर रहे है। सम्मान समारोह को सफल बनाने में  मनोज डे, पुष्पा नेताम, कपिल राजवाड़े,सभा शंकर, रमेश मिश्रा, तहसीलदार यादव, अनीश यादव व समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news