गरियाबंद

जिले में 45 प्लस वालों का हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन-कलेक्टर
02-Jun-2021 8:52 PM
जिले में 45 प्लस वालों का हो शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जून।
कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार को जिला प्रमुख अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिले में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 45 प्लस वालों का शत् प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। 

विकासखण्ड गरियाबंद को छोडक़र शेष विकासखण्डों 23 प्रतिशत हितग्राही शेष है। वर्तमान में जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु पर्याप्त मात्रा में वैक्सिन उपलब्ध है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को कोविड-19 टीकाकरण के शत् प्रतिशत उपलब्धि हेतु वैक्सिनेशन सत्र बढ़ाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लक्ष्य पूर्ण किए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ विशेष कार्य योजना बनाते हुए कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

शासकीय कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों को, जो 45 प्लस के है और पात्रता रखते है।  अनिवार्य रूप से टीका लगवाना है। समीक्षा के दौरान कोविड-19 के संबंध में सीएमएचओ डॉ नवरत्न ने बताया कि जिले में 01 लाख 67 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। 19 हजार लोग धनात्मक पाये गये थे। वर्तमान में 28 धनात्मक मरीज है। 18 प्लस वालों का 50 हजार ऑनलाइन पंजीयन वैक्सीनेशन हेतु हुआ है। उन्होंने कोविड-19 के लिए जिले में उपलब्ध न्यूमोकोकल कॉन्जूगेट वैक्सिन के संबंध में भी जानकारी दी।  कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को कोरोना डेथ बॉडी के निपटान हेतु आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम पहुंच मार्ग को व्यवस्थित करा लेने के निर्देश दिये।  बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री सविचवालय से प्राप्त लंबित प्रकरणों के निराकरण, बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु अनुविभागवार कार्य योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों का ऑनलाइन एन्ट्री, शासन के प्रावधानों के अनुरूप विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में भी निर्देश दिये गये। 

साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। 
बैठक में अपर कलेक्टर  जे.आर. चौरसिया, एसडीएम  अंकिता सोम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर  ऋषा ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला के अन्य अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद सीईओ, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news