नारायणपुर

झूठ और जुमले में बिता केंद्र सरकार के सात साल-चंदन
02-Jun-2021 9:21 PM
झूठ और जुमले में बिता केंद्र सरकार के सात साल-चंदन

मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा पर हमला बोला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 2 जून।
केंद्र की मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने पत्रकारवार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। 

मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर उन्होंने कहा कि सात साल में झूठ और जुमले के सिवाय जनता को कुछ नहीं मिला। किसानों की आय दुगनी करने, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात सफेद झूठ साबित हो गई। वहीं खाद बीज के कीमतें बढ़ रही है। छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन देने की बात हो या हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने की बात झूठी निकली है। 

चंदन कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा 15 लाख रुपये देने की बात कही गई थी  सात साल में लोगों के खाते में 15 पैसे तक नहीं आया है। वहीं वैक्सीन के लिए रखा 35 हजार करोड़ रुपये कहाँ गया इसका पता नहीं है। पेट्रोल और डीजल को 30 रूपए लीटर करने का दम भरने वाले मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल सौ रुपये के करीब पहुँच रहा है। किसानों को खेत जुताई से लेकर सभी वर्गो के लोगों का पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ दिया है। रसोई गैस की कीमते दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नोटबंदी और जीएसटी से कारोबारियों को नुकसान हुआ है। काले धन वापिस लाने,अच्छे दिन का सपना दिखाने वाले नरेंद्र मोदी रेल,सेल समेत कई प्रतिष्ठित सेक्टरों की बोली लगा रहे है। देश नहीं बेचने दूंगा का नारा लगाने वाले मोदी कंपनी के लोग पूरे देश को बेचने में लगे हुए हंै। प्रधानमंत्री केयर फंड से घटिया वेंटिलेटर खरीदकर भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं। डॉलर को रुपये के बराबर लाने,युवा उद्यमियों को 50 लाख तक कोलेटरल मुक्त कर्ज देने की बात हवा हवाई हो गई है। आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने की बात कहने वाले मोदी के सात बरस में आतंकी हमले बढ़ गए है। नदियों में लाशे बह रही है। कोरोना काल में 20 लाख करोड़ का पैकेज देने वाले कहाँ गए है। प्रवासी मजदूरों की पीड़ा के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरते हुए चंदन कश्यप ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। वैज्ञानिकों की चेतावनी को हल्के से लेकर कई परिवार को उजाड़ दिया गया। देश में दवाओं और ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से कई लोगों की मौत के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार जिम्मेदार है।

 उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। सीमित संसाधनों में कोरोना से जंग लडक़र गंभीर स्थिति से निकल रहे है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप को गांव-गांव में धूल खाकर कुप्रचार करने की बात कहते लोहंडीगुड़ा नकल मामले की जांच उच्च स्तरीय कराने की बात कही।

प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश महासचिव रजनु नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देव नाथ उसेंडी,ब्लाक अध्यक्ष रवि देवांगन, राजेश दीवान, रघु मानिकपुरी, श्यामवती नेताम, पंडी राम वड्डे, शेख तौहीद,प्रमोद नैलवाल, अजय देखमुख,शेख मेहमूद समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news