बीजापुर

नक्सलगढ़ से निकलकर मुंबई में चमका
02-Jun-2021 10:25 PM
नक्सलगढ़ से निकलकर मुंबई में चमका

सीरियल्स, फि़ल्म के बाद वेब सीरीज़ में लीड रोल निभा रहा बीजापुर का कार्तिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बीजापुर,  2 जून। 
नक्सलगढ़ से निकलकर एक हीरा मुंबई में चमक रहा है। बीजापुर के इलमिड़ी का युवक सुपरस्टार अक्षय कुमार की फि़ल्म केसरी में दिखा। अब गुलशन ग्रोवर के साथ स्क्रीन पर अभिनय करता दिखेगा। दरअसल कार्तिक के. जी. इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज़ याराना को लेकर चर्चा में है। नक्सली घटनाओं की धुंध और दहशत के बीच मायानगरी में कार्तिक अपना भविष्य गढ़ रहा है।.

बस्तर में हीरे जैसे अभिनय छुपे हैं- कार्तिक बताते हैं कि बस्तर में टैलेंट की कमी नहीं है मगर यहां स्कोप नहीं है अभिनय और गायकी का। घर परिवार और आर्थिक सहयोग अगर मिले तो बेहतर मुकाम हासिल किया जा सकता है। बस्तर में हीरे जैसे अभिनय छुपे हैं जिनको परिवार और समाज के सहयोग से तराशा जा सकता है।

मैं बस्तर से हूं-  जब कभी मुझे पूछा जाता है कि कहां से हो तो मैं बस्तर से अपना परिचय देता हुँ। लोग गंभीर होकर पूछते हैं वही बस्तर जहां नक्सली रहते हैं। मुझे अच्छा लगता है कि मैं बस्तर से हूँ और मैं बस्तर की पहचान के साथ मुम्बई में लोगों से मिलता हूँ। बस्तर की कार्नर इलाके से निकला है कार्तिक इस नाम से साथी अभिनेता, कलाकार चर्चा करते रहते हैं।
संघर्ष के दिनों में ये भी किया-  परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी, जिसकी वजह से अभिनय में खासे बुरे हालातों से जूझना पड़ा। पैसे जुटाने के लिए ठेकेदार के यहां मुंशी, बीपीओ सेंटर में जॉब, ट्रेडिंग शॉप में कलर मिक्सिंग का काम भी मुझे करना पड़ा है। कुछ पैसे जुटाकर 4 साल पहले में मायानगरी की ओर चला गया। कठिन संघर्ष और दुविधा के बीच मुम्बई में रहकर मैंने अपने अभिनय के शौक को जारी रखा हुआ है।

इन प्लेटफार्म में कर रहे हैं काम- कार्तिक बताते हैं कि मैंने शुरुआती दिनों में मराठी टीवी सीरियल्स में छोटे अभिनय किये। उसके बाद सोनी टीवी के साथ सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला जिसमे मैंने पुलिस कांस्टेबल का किरदार अदा किया। अक्षय कुमार स्टारर केसरी में मैंने एक छोटा सा किरदार निभाया है। गुलशन ग्रोवर जी के साथ एक मूवी कर रहा हूं, जो दोनो हॉरर मूवी अभी रिलीज़ होने वाली है। अभी जो सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट है मेरे जीवन का वो है एमएक्स- प्लेयर में वेब सीरीज याराना जिसमे जो दो दोस्तों की कहानी है जिसमे मैंने लीड रोल प्ले किया है। फस्र्ट सीजन में 2 एपिसोड रिलीज हुआ है जिसको अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 

मौका मिला तो बस्तर पर मूवी बनाऊंगा- कार्तिक बताते हैं कि बस्तर में बहुत सी कहानियां हैं जिन पर अच्छी मूवी बनाई जा सकती है। अभी मुझे 4 साल मुम्बई में हुए हैं साथी कलाकारों और मेरे निर्देशकों से मैं इस बारे में चर्चा करता हूँ। मुझे कभी अवसर मिलेगा तो निश्चय ही मैं मेरे अपने बस्तर के किसी अच्छे पहलू की कहानी पर मूवी जरूर बनाने की कोशिश करूंगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news