गरियाबंद

15 गांवों के 100 लोगों को सूखा राशन व स्वच्छता कीट
03-Jun-2021 6:35 PM
15 गांवों के 100 लोगों को सूखा राशन व स्वच्छता कीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द , 3 जून। ।
प्रेरक स्वयंसेवी संस्था गरियाबंद जिला के छुरा,गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत कीस्टोन फाउंडेशन व प्रेरक समिति के सहयोग से 15 गांव के 100 लोगों को आपदा राशन अभियान के तहत सूखा राशन और स्वच्छता कीट वितरण किया गया।
मंगलवार को प्रेरक स्वयंसेवी संस्था द्वारा जरूरतमंदों को राशन देने के लिए गांव के सरपंच,पटेल,मितानिन से संपर्क कर सूची तैयार किया गया जिसमें बुजुर्ग,प्रवासी,भूमिहीन, विकलांग,एकल महिला परिवार है उनको शामिल किया।जिसमे ग्राम देवरी 07,विजयपुर 05,गोनबोरा 05,निसेनीदादर 06,बिरोडार 05,पंडरीपानीगोड 14,छिन्दोली 11,पलेमा 06,दारदगाव नया 03,रामपुर 07,मदनपुर 05,कोन्दकेरा 10,राकादादर 05,हरदी 08,कासरबाय 04 हितग्राही को वितरण किया प्रेरक संस्था के कार्यकर्ता कोमल राम साहू गांव के लोगों के मन में वैक्सिंग के प्रति डर है लोग कोरोना टेस्ट करवाने में जागरूक नहीं ले रहे हैं उन लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दिया गया इस अभियान में विशेष रूप से शामिल देवरी पंचायत के  सरपंच अशोक कुमार ठाकुर,उप सरपंच  गौरी ठाकुर,पारंपरिक बीज संरक्षक भानु राम नेताम, पंडरीपानी गोड जनपद सदस्य  सतबती सोरी, दादरगांव नया सरपंच 
दीपा बाई सोरी ,मदनपुर सरपंच  मोतीराम दीवान,कौन्दकेरा सरपंच  धनेश्वरी ठाकुर,उप सरपंच लताबाई ध्रुव,हरदी सरपंच इंद्राणी,वार्ड पंच   हीराबाई साहू प्रेरक संस्था से उके सर  द्वारा राशन सामग्री एवं स्वच्छता किट वितरण में सहयोग किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news