गरियाबंद

दीप जलाकर दिवंगत कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि
04-Jun-2021 4:43 PM
दीप जलाकर दिवंगत कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 जून।
दीप जलाकर कोरोना से दिवंगत कोरोना योद्धाओं को नम आंखों से संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
मंगलवार को  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए देश के लाखों एनपीएस कार्मिक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिसमें डाक्टर, नर्स, शिक्षक, बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, रेलवे कर्मी, कर्मचारी, अधिकारी सभी रात दिन देश सेवा में अग्रणी भूमिका में निभा रहे हैं, जो कि अत्यन्त सराहनीय है, दूसरी तरफ इस कोरोना संकट में देश सेवा करते करते हम सभी के बीच से कई कार्मिक साथी स्वर्ग सिधार गए है जो कि अत्यन्त दुखद है। 

कोरोना ड्यूटीरत दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रित को 50 लाख बीमा कवर दिया जाए। छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभाग  एनपीएस कर्मचारियों ने आज  1 जून को रात 8 बजे 1 दीपक जलाकर राज्य में कोरोना में शहीद हुए अपने कर्मचारी साथियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में केंद्र से लेकर राज्य सरकारों के सभी कार्मिकों ने भाग लिया। गरियाबन्द जिले में प्रांतीय पदाधिकारी गण यशवंत बघेल, विनोद सिन्हा, गिरीश शर्मा, पूरन साहू के साथ ही परमेश्वर निर्मलकर, जितेंद्र सोनवानी, नन्द कुमार रामटेके, टिकेंद्र यदु,  हुमेश्वर सिन्हा,चैनसिंह यादव, छबिलाल कंवर, सदानन्द सर्वांकर, मुकुंद कुटारे, कृष्ण कुमार बया, होरी साहू, जितेश सुखदेवे, लखन धु्रव, सरस सोम, शिवनारायण तिवारी के साथ ही सैकड़ों साथियों ने दीप जलाकर श्रद्धाजंली अर्पित की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news