गरियाबंद

समस्याओं को ले कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, 7 को नपा घेराव की चेतावनी
04-Jun-2021 4:55 PM
समस्याओं को ले कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, 7 को नपा घेराव की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 जून।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मो हाफिज खा व शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा द्वारा नगर के विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, थाना प्रभारी व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सात सूत्रीय मांग पर अविलंब कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने ज्ञापन में कहा हैं कि 48 घण्टा के भीतर कार्यवाही नहीं होती, तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 7 जून को नगर पालिका का घेराव किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगर पालिका की होगी।

सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि बाजार सीमा के इतने लोग अतिक्रमण कर आज पर्यंत तक अवैध रूप से काबिज है। उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए, मुर्गा एवं मटन मार्केट को उसके नवनिर्मित मुर्गा मटन मार्केट में तत्काल व्यवस्था किया जाए, वार्ड नंबर चार के नालियों का पानी जो कि नालियों के द्वारा नए तालाब में जा रहा है। उसे आंधी नाला में जोड़ा जावे ताकि गंदा पानी तालाब में ना जाए नगर क्षेत्र में बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए वाटर एटीएम तत्काल चालू किया जाए, जिससे गर्मी में राहत मिल सके नगर क्षेत्र के अंदर जल निकास नालियों वार्ड नंबर 1 से 15 तक जितने भी खुलेना लिया है। उसे तत्काल ढका जाए ताकि गंभीर बीमारी डेंगू मलेरिया रोग न फैल सके बाजार के अंदर जिन भाइयों का दुकान को अतिक्रमण के नाम पर गुजारा गया है। 
उन्हें तत्काल अन्यत्र व्यवस्थापन करते हुए पूर्णा काल में आर्थिक मदद देते हुए इन व्यवसाई भाइयों का मदद किया जावे नगर को धूल मुक्त किया जाए। 

ताकि लोगों का जान माल कहानी ना हो उक्त मागों पर 48 घण्टे के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 7 जून को नगर पालिका का घेराव किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगरपालिका की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news