गरियाबंद

टीचर्स एसो. ने बीईओ से की मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत
04-Jun-2021 5:15 PM
टीचर्स एसो. ने बीईओ से की मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 जून।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक ईकाई फिंगेश्वर की आवश्यक बैठक प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू, जिला संयोजक भुवन यदु व ब्लाक संयोजक हुलस साहू की उपस्थिति में बीआरसी भवन फिंगेश्वर में सम्पन्न हुई। बैठक में अनुकम्पा नियुक्ति, एरियर्स राशि, अवकाश नगदीकरण, कल्याण कोष, एनपी राशि, आईडी कार्ड (पहचान पत्र), समूह बीमा एवं विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की गई। 

शिक्षक कल्याण कोष का गठन जल्द किया जाएगा, जिसके लिए एक निश्चित राशि निर्धारित करते हुए एकाउंट खोलने के संदर्भ में चर्चा की गई। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन, ब्लॉक कोषाध्यक्ष उबेलाल टण्डन व जिले में निधन हुए शिक्षकों के लिए टीचर्स एसोसिएशन द्वारा दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमन्त साहू से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमन्त साहू ने सकारात्मक पहल करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत हुए शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद प्रेषित कर दिया गया है। विकासखंड स्तर पर किसी का प्रकरण रुका हुआ नहीं है। आईडी कार्ड (परिचय पत्र ) में कार्यालय में आकर शिक्षक हस्ताक्षर करा सकते हंै। वहीं समूह बीमा, अवकाश नगदीकरण व जुलाई 2018 में संविलियन पश्चात 2005 वाले शिक्षकों के एरियर्स राशि व अन्य स्वत्वों का भुगतान का निराकरण करने की बात कही। 

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू, जिला संयोजक भुवन यदु, लता धु्रव, सिंधु श्रीवास, दिनेश्वर साहू, ब्लाक संयोजक हुलस साहू, टिकेन्द्र यदु, किरण साहू, उमेश यदु, कमलेज बघेल, प्रह्लाद मेश्राम, तीरथ साहू, डगेश्वर धु्रव, टकेश्वर यादव, बलराम बंजारे, विनोद साहू, गेंदलाल साहू, भुनेश्वर वर्मा सहित ब्लाक ईकाई फिंगेश्वर के शिक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news