कोरिया

केराबहरा में नेत्र रोग से पीडि़त परिवारों के इलाज के लिए आगे आए विधायक कमरो
04-Jun-2021 5:50 PM
केराबहरा में नेत्र रोग से पीडि़त परिवारों के  इलाज के लिए आगे आए विधायक कमरो

सीएम को ज्ञापन सौंपकर नि:शुल्क इलाज की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 जून।
विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत अंतर्गत विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम केराबहरा में ग्लूकोमा (आंख का रोग) के अनुवांशिक (जेनरेटिक) बीमारी से पीडि़त परिवारों का शासन स्तर से नि:शुल्क इलाज कराने की मांग को लेकर विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा है।

विधायक ने अपने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत अंतर्गत ग्राम केराबहरा, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में अनुसूचित जाति समुदाय के 25 व्यक्तियों को जिनकी उम्र 15 से 60 वर्ष है जो एक ही परिवार के हैं। उन्हें ग्लूकोमा (आंख का रोग) अनुवांशिक (जेनरेटिक) बीमारी है, जिससे कई सदस्यों की आंख की रोशनी कम होती जा रही है। ये सभी अत्यंत गरीब हंै जिसके कारण आंख का इलाज करा पाने में असमर्थ हैं। 

विदित हो कि इस परिवार के लड़कियों की शादी जहां होती है उनके बच्चों में भी ग्लूकोमा बीमारी हो जा रही है। इन परिवारों से लोग शादी का रिश्ता तक नहीं करना चाहते जिससे पूरा परिवार परेशान है। यह बीमारी विगत 25 वर्षों से परिवार के सदस्यों में होना प्रारंभ हुई थी जिसने धीरे-धीरे परिवार के 25 सदस्यों को ग्रसित कर दिया है। यदि इस अनुवांशिक बीमारी का इलाज जल्द नहीं किया गया तो यह कई परिवरों में हो जायेगा, जिसके कारण सैकड़ों लोग अंधे हो जाएंगे। 

विधायक गुलाब कमरो ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि ग्राम केराबहरा, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में ग्लूकोमा के अनुवांशिक बीमारी की रोकथाम एवं वर्तमान में इस बीमारी से पीडि़त 25 सदस्यों का नि:शुल्क इलाज कराया जाए। उल्लेखनीय है कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम केराबहरा में एक ही परिवार के 25 लोग आंख की बीमारी से ग्रसित हंै जिसकी जानकारी लगने पर विधायक गुलाब कमरो ने सीएमएचओ कोरिया से बात कर नेत्र रोगियों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने की बात कही थी जिसके कारण ही गांव में डॉक्टरों की स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर दवाई देना प्रारंभ किया। 

इसके अलावा समय-समय पर अपने प्रतिनिधियों को विधायक गुलाब कमरो गांव में भेज कर आंख रोगियों की खबर लेते रहे और उन्हें समुचित उपचार का भरोसा दिलाते रहे हैं। नेत्र रोगी परिवारों का इलाज संपूर्ण रूप से हो जाए जिससे दोबारा यह रोग ना हो इसका पूरा प्रयास करते हुए सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने बेहतर इलाज हेतु मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य संचालक से मिलकर प्रभावित सभी मरीजों से बेहतर इलाज व बीमारी से अवगत कराया तथा मुख्यमंत्री से उनका समुचित नि:शुल्क इलाज शासन स्तर से कराने की मांग की है। 

विधायक गुलाब कमरो द्वारा अवगत कराए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेत्र रोग से पीडि़त परिवारों की चिंता करते हुए विधायक गुलाब कमरो को इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news