सूरजपुर

कोरोना नियमों का उल्लंघन, 4 दुकानें सील
04-Jun-2021 9:09 PM
 कोरोना नियमों का उल्लंघन, 4 दुकानें सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 4 जून।
सूरजपुर जिले में लॉकडाउन की अवधि 10 जून तक बढ़ा दिए जाने के बाद प्रशासनिक महकमा मंगलवार को नियमों का पालन कराने एकाएक सक्रिय नजर आया। प्रशासनिक टीम ने नगर के मेन मार्केट का औचक निरीक्षण कर नियम विपरीत कारोबार का संचालन करते पाए जाने पर चार दुकानों को सील कर दिया।

13 अप्रैल से 31 मई तक सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित था। कोरोना संक्रमण की दर को कम करने की मंशा से नव पदस्थ कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 10 जून कर दी है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाते ही विगत एक सप्ताह से बैकफुट पर नजर आ रहा प्रशासनिक अमला मंगलवार को एकाएक एक्शन में नजर आया। 

नव पदस्थ कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को अमित केरकेट्टा ने नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रेशिया एक्का, राजस्व निरीक्षक शिव शंकर ठाकुर, एएसआई कमल बनर्जी एवं पुलिस टीम के साथ नगर के मेन मार्केट का आकस्मिक निरीक्षण किया। 
इस दौरान उन्होंने पाया कि लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए नगर में श्याम आटो मोबाइल समेत पूजा गिफ्ट गैलरी एंड श्रृंगारिका दुकान, सरगुजिया पान सेंटर एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पांडेय ब्रदर्स एंड जनरल स्टोर के संचालक द्वारा दुकान का आधा शटर खोलकर व्यवसाय का संचालन किया जा रहा था। नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर नायब तहसीलदार ने उक्त चारों दुकानों को सील करते हुए दुकानदार को जुर्माना लगाया है। 
नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा ने एक बार फिर दुकानदारों समेत लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने सभी प्रशासनिक गाइडलाइन के नियमों का पालन करें। कोई भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए कारोबार का संचालन न करें। कोई भी व्यक्ति बेवजह घरों से बाहर न निकले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news