दन्तेवाड़ा

जर्जर हुई पुलिया, थोड़ी बारिश में जल भराव
04-Jun-2021 9:09 PM
जर्जर हुई पुलिया, थोड़ी बारिश में जल भराव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बचेली, 4 जून।
पुराना मार्केट शिव मंदिर के पास किरंदुल जाने वाली मुख्य मार्ग पर चेक डेम नंबर 5 की पुलिया की स्थिति जर्जर हो चुकी है। गुरूवार को हुई थोड़ी ही बारिश में पुलिया पर जलभराव हो गया। 
यह पुलिया काफी पुराना है, जो धसती जा रही है और बरसात का पानी की निकासी नहीं होने के कारण पुलिया पर पानी जमा हो रहा है। यह समस्या पिछले कुछ वर्षों से बनी हुई है। बरसात के समय में इस पुलिया पर जलभराव होने की समस्या आम हो गई है। पानी से बचकर निकलने के चक्कर में दोपहिया वाहन चालकों की गाड़ी अन्य वाहनों से टकरा जाती है, जिससे गिर भी जाते हैं।

इस पुल की सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जलभरा रहने से लोगों को गड्ढे का अंदेशा नहीं रहता है, दुर्घटना हो जाती है। पुलिया के बीच में गड्ढे होने व दोनों ओर ऊंचा हो जाने के कारण बरसात की पानी निकासी नहीं हो पाती है। ऐसे में थोड़ी ही बारिश में पुलिया पर जलभर जाता है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यहां से निकलना दूभर हो गया है। कई बार सडक़ पर गिर चुके हंै, चोटे भी आई है। 

यह पुलिया काफी पुराना है, जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है। जिला प्रशासन से लेकर लोक निर्माण विभाग को लोगों द्वारा लिखित, मौखिक द्वारा हर स्तर पर शिकायत कर इस पुलिया की स्थिति से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने मंाग की है कि इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाये, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया, कि यह पुलिया नया बनेगा, जो चौड़ा भी होगा, जिसके लिए टेंडर लग चुका है। लेकिन दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि पुलिया बनने में ही दो साल से अधिक का समय लग जाएगा, वर्तमान में नगर में गौरव पथ का निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से चल रहा है। ऐसे में इस पुलिया के बनने में कितने साल लगेंगे। ऐसे में तत्काल मरम्मत कराया जाये, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news