बलरामपुर

मनरेगा कर्मियों को 4 माह से वेतन नहीं, कलेक्टर व जिपं सीईओ को सौंपा ज्ञापन
04-Jun-2021 9:10 PM
  मनरेगा कर्मियों को 4 माह से वेतन नहीं, कलेक्टर व जिपं सीईओ को सौंपा ज्ञापन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

कुसमी, 4 जून। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला बलरामपुर में 4 माह के लंबित वेतन भुगतान को लेकर जिला पंचायत सीईओ तूलिका प्रजापति एवं कलेक्टर श्याम धावड़े से प्रांतीय उपाध्यक्ष टीकम चंद कौशिक, जिला अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलनन्द जायसवाल एवम राजेन्द्र यादव सहित मनरेगा कर्मचारियों ने मुलाकात की।

कलेक्टर के द्वारा मांगों को गम्भीरता लेते हुए टीएल बैठक में रखा। जिला पंचायत सीईओ ने भी वेतन के लिए राज्य कार्यालय को पत्र प्रेषित कर वेतन भुगतान के लिए पहल की।
संघ ने कहा है कि मनरेगा ग्रामीणों के आय का एक प्रमुख माध्यम है, जिसका क्रियान्वयन जिला से जनपद स्तर के कर्मचारी करते हैं, जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक के द्वारा किया जाता है। आज कोरोना जैसे आपदा में भी ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा के कार्य संपादित होते हैं, पर इन सबके बावजूद इन कर्मचारी को विगत चार माह से वेतन नहीं मिलने से बहुत ही आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है।

 संघ ने आगे कहा कि इतने दिन से वेतन नहीं मिलना कहीं न कहीं राज्य शासन नरेगा कर्मचारी के लिए गंभीर नहीं हैं। इस पर शासन प्रशासन को पहल करते लंबित वेतन समस्या का निदान करना चाहिये। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news