सुकमा

सीआरपीएफ ने बांटे ग्रामीणों व बच्चों को जरूरत के सामान
05-Jun-2021 8:41 PM
 सीआरपीएफ ने बांटे ग्रामीणों व  बच्चों को जरूरत के सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 5 जून।
227 बटालियन के.रि.प.बल ने नागरिक कार्य योजना के अंतर्गत स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को उनकी जरूरत की आवश्यक सामग्री बांटी।
 सुकमा जिले के लेदा में स्थित 227 बटालियन के द्वारा 4 जून को बटालियन  के कमांडेंट  मनोज कुमार गौतम की उपस्थिति में नागरिक कार्यक्रम का कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत मारेंगा एवं तोंगपाल के स्थानीय ग्रामीणों व बच्चों को दैनिक उपयोग की सामाग्री एवं अध्ययन सामग्री  रेडियो, मटके, स्कूल बैग, नोट बुक , पेन , रेडियो सेल इत्यादि वितरित की गई।

इस अवसर पर कमांडेंट मनोज कुमार गौतम ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों व बच्चों को दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित करते हुये उन्हें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है व कहा कि वर्तमान समय की कठिन परिस्थितियों में वाहिनी पूर्णत: ग्रामीणों एवं छात्रों के साथ है और हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प है। हमारे सांझे प्रयासों से तोंगपाल एवं आस-पास के इलाके में तरक्की हो रही है और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा। कमांडेंट गौतम ने खोखली नक्सली विचारधारा से दूर रहने और देश की उन्नति में अपना- अपना योगदान देने की अपील भी की।

 227 बटालियन द्वारा आयोजित किए गए इस नागरिक कार्य योजना के अंतर्गत सामान वितरण कार्यक्रम की ग्रामीणों एवं छात्रों द्वारा प्रशंसा भी की गई।  इस मौके पर वाहिनी के  अश्विनी कुमार झा (सेकेंड इन कमांड),  ओमजी शुक्ला (सेकेंड इन कमांड ओपीएस),  बबन कुमार सिंह (डिप्टी कमांडेंट) , रामचन्द्र राम (असि. कमांडेंट) , एसडीओपी तोंगपाल डॉ. अनुराग झा, थाना प्रभारी तोंगपाल विजय पटेल, पुलिस कर्मी सरपंच- मारेंगा , सरपंच- तोंगपाल, स्थानीय ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news