कोण्डागांव

कलेक्टर ने लगाये पौधे
05-Jun-2021 8:44 PM
कलेक्टर ने लगाये पौधे

कोण्डागांव, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टे्रट केम्पस में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पौधरोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, डीएफ ओ उत्तम गुप्ता, एसडीएम गौतमचन्द पाटिल, एसडीओ फोरेस्ट शैलेन्द्र मिश्रा, एपीओ त्रिलोकी अवस्थी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि अगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए जिले में वृह्द स्तर पर पौधा रोपण का कार्य किया जाना है। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में एक हजार पौधों के ट्री-गार्ड सहित रोपण वन विभाग के पहल पर ‘पौधा रोपण तुंहर दुआर‘ के तहत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की जानी है जिसके लिए जिले के वनमण्डलों द्वारा वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है, साथ ही जिले में नारियल के पन्द्रह हजार पौधो का रोपण किये जाने की योजना जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news