बिलासपुर

सब तरफ अनलॉक हो रहा लेकिन अमरकंटक सीमा अब भी सील
06-Jun-2021 1:52 PM
सब तरफ अनलॉक हो रहा लेकिन अमरकंटक सीमा अब भी सील

रोजगार संकट को देखते हुए एमपी कांग्रेस सचिव ने दोनों सरकारों से की आवागमन में छूट देने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जून।
संभाग की सीमा से लगे अमरकंटक का बैरियर बंद होने के कारण पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आवागमन बंद है। अमरकंटक के लोग इन दिनों बॉर्डर बंद होने के कारण रोजगार के संकट से जूझ रहे हैं। यहां से अनेक लोग ऐसे हैं जो गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले से अमरकंटक नियमित जाकर व्यवसाय करते हैं उनकी भी आजीविका पर संकट बना हुआ है। 

धार्मिक नगरी अमरकंटक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आता है किन्तु यहां का व्यवसाय छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले पर्यटकों पर काफी कुछ निर्भर है। अमरकंटक में बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो कि दर्शनार्थियों और पर्यटकों के आवागमन और उनकी खरीदी से अपना भरण पोषण करते हैं। करीब 16 माह के अधिकांश समय में कोरोना के चलते दुकानें बंद थीं, पर्यटकों और दर्शनार्थियों का अमरकंटक में आना जाना पूर्णतया बंद था। इन परिस्थितियों में इनके लिए दो वक्त की रोटी की व्यवस्था कर पाना भी एक बड़ी चुनौती है। 

हालांकि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा तीन माह का राशन दिए जाने का प्रावधान था और कई जगह वितरण हुआ तो कई जगह आज भी राशन वितरण शेष है। लगभग 45 से 50 दिनों के लॉकडाउन खत्म होने के बाद अमरकंटक वासियों के चेहरे पर थोड़ी खुशी दिखाई दी थी लेकिन अब फिर वे चेहरे मुरझाने लगे हैं। अमरकंटक में प्रवेश करने के लिए मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के जो प्रमुख बॉर्डर हैं, उन्हें अब तक सील रखा गया है, जिसके कारण पर्यटकों के आवागमन में अभी भी बाधा उत्पन्न हो रही है और बहुत ही कम बल्कि न के बराबर पर्यटक व दर्शनार्थी अमरकंटक पहुंच रहे हैं। इससे छोटे व्यापारियों के लिए निरंतर समस्या बढ़ती जा रही है। यहां खेती का विकल्प नहीं है। बैगा आदिवासी, मंदिर में नारियल बेचने वाले इत्यादि सभी का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व हाईकोर्ट अधिवक्ता श्रीधर शर्मा ने आम जनता की समस्या को देखते हुए दोनों राज्य की सरकारों से अपील की है कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर को खोलने का निर्णय लें। अमरकंटक में प्रवेश करने के लिए कबीर बॉर्डर, जालेश्वर धाम व दुर्गा धारा सहित तीनों बॉर्डर शीघ्र खोलना अत्यन्त आवश्यक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news