गरियाबंद

सामूहिक संकल्पशक्ति का प्रतीक बना समर्पण ग्रुप, प्रकृति संरक्षण की पेश की मिसाल
06-Jun-2021 4:55 PM
सामूहिक संकल्पशक्ति का प्रतीक बना समर्पण ग्रुप, प्रकृति संरक्षण की पेश की मिसाल

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 6 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस पर समीपस्थ श्यामनगर के धान उपार्जन केंद्र में पर्यावरण संरक्षण संस्था समर्पण ग्रुप के तत्वावधान में पौधारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें महुआ, आँवला और अन्य फलदार पौधों का रोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया। 
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी को प्रकृति तथा प्राकृतिक संसाधनों के महत्व तथा उनके संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु संस्था के द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया है।

 समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम साहू ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस इस बार विशेष है, क्योंकि हम सभी ने इस बार कोरोना संकट काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण अपने आसपास अनेक व्यक्तियों को परेशान होते देखा है तथा दुर्भाग्यवश कुछ अपनों को खो भी दिया है।  सरपँच प्रतिनिधि छन्नू साहू ने कहा कि हम अपने आचरण में बदलाव लाएं तथा पर्यावरण के साथ अपने आस-पास के लोगों पर भी ध्यान दें। गौरतलब है कि श्यामनगर की समर्पण ग्रुप के लगभग 50 सदस्यों की टीम बनाकर विगत 7 वर्षों से इस दिशा में काम कर रही है और इसके पूर्व मुक्तिधाम, तालाब व पथ वृक्षारोपण कर पूरे प्रदेश में नया आयाम स्थापित किया है और सामूहिक संकल्पशक्ति का उदाहरण पेश किया है। 
इस कार्यक्रम में समर्पण के कोमल साहू, डायमंड साहू, पवन साहू, मनोज साहू, तरुण साहू, कमलेश साहू, मोहन निषाद, कृष्णा साहू, राजेश धु्रव आदि शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news