कोरिया

मनेंद्रगढ़ व भरतपुर सोनहत विधायक ने रोपे पौधे
06-Jun-2021 5:24 PM
मनेंद्रगढ़ व भरतपुर सोनहत विधायक ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 6 जून।
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को ग्राम पंचायत डंगौरा स्थित गोठान में पौधरोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण को संरक्षित करने की बात कही। 
उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर सिर्फ पौधारोपण करने तक ही सीमित ना रहे बल्कि रोपित किए गए पौधे को संरक्षित कर उसे जीवित रखते हुए हरा भरा कर बड़ा होने तक अपनी जवाबदेही तय की जाए,  तभी पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया जाना सार्थक होगा। विधायक  गुलाब कमरो ने गोठान में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत कृषकों को मक्का बीज मिनीकिट एवं गोधन न्याय योजनांतर्गत कृषकों को एक क्विंटल वर्मीकम्पोस्ट खाद का वितरण कर लोगों से कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कराने की अपील की तथा टीकाकरण करवाने वालो लोगों का पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया और उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य रोशन सिंह, कृष्णा सिंह, सरपंचगण डंगौरा भारत सिंह, सिरौली अमोल सिंह, लालपुर महेंद्र सिंह, पिपरिया शंकर सिंह, भलोर धनसाय, एसडीएम मनेंद्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर, तहसीलदार उत्तम रजक, मनेंद्रगढ़ जनपद सीईओ संजय राय, कृषि विस्तार अधिकारी बीएल मिर्धा सहित अधिकारी कर्मचारीगण, ग्रामीण जनप्रतिनिधि व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। 

दूसरे वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत खडग़वां के जनकपुर पारा में वृहद पौधरोपण किया। विधायकद्वय ने मौके पर ग्रामीणों को टीकाकरण कराने व शासन की महत्त्वकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद सीईओ अनिल अग्नहोत्री, सांसद प्रातिनिधि अशोक श्रीवास्तव, सरपंच लक्ष्मी अगरिया सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news