धमतरी

पर्यावरण दिवस पर मुस्लिम समाज ने की ईदगाह परिसर की सफाई
06-Jun-2021 5:43 PM
पर्यावरण दिवस पर मुस्लिम समाज ने की ईदगाह परिसर की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 जून।
  शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुबह मुस्लिम समाज द्वारा ईदगाह परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। 
अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी नसीम अहमद की अगुवाई में समाज के लोगों ने ईदगाह परिसर में व्यापक पैमाने पर फैले पत्ते-पत्तियों, पेवर ब्लाक के बीच के हिस्सों में उग आए घास को साफ किया। कचरों को एक स्थान पर इक_ा किया गया। लगभग एक ट्रैक्टर कचरा निकलने का अनुमान है। 

सफाई अभियान में शामिल लोगों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क पहनकर इस अभियान में हिस्सा लिया। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी नसीम अहमद ने बताया कि भविष्य में भी आवश्यकता अनुसार समाज द्वारा पौधरोपण समेत साफ सफाई जैसे रचनात्मक कार्य किए जाएंगे। 

इस सफाई अभियान में अंजुमन के पूर्व अध्यक्ष सैयद अशफाक अली हाशमी, दिलावर रोकडिय़ा, अंजुमन उपाध्यक्ष हाजी हजरत अली, मोहम्मद शाह, सैयद नवाब अली, गुलाम खान, अशरफ रोकडिय़ा, शाहिद रोकडिया सीए, मोहम्मद निसार खान, असलम अशरफी, यूसुफ रजा, युसूफ रिजवी, शरीफ रोकडिय़ा, शमशुल हुदा, जहांगीर खान, इब्राहिम भाई तकियादार आदि शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news