दन्तेवाड़ा

मातृ वंदना से माताओं को लाभ
06-Jun-2021 7:06 PM
मातृ वंदना से माताओं को लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 6 जून। एकीकृत बाल विकास परियोजना कुआकोण्डा में लॉकडाउन अवधि (वित्तीय वर्ष 2021-22) में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कुल 59 प्रथम किश्त के हितग्राहियों का आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, वालिनटियर्स बापियों एवं बापी समन्वयक के द्वारा भरवाया गया। द्वितीय किश्त के 28 व तृतीय किश्त् के 32 प्रकरण तैयार कर कार्यालय में जमा कर इंद्राज किया गया।

परियोजना के ग्राम पंचायत हल्बारास, मैलावाड़ा, पालनार,  फूलपाड़ के शत् प्रतिशत पात्र गर्भवती माताओं को लाभान्वित किया गया है। परियोजना के शेष पंचायतों में भी शत् प्रतिशत पात्र गर्भवती माताओं को लाभान्वित किए जाने हेतु प्रयास जारी है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआकोण्डा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कुआकोण्डा बैदीपारा में मालती पति सुकनाथ का प्रथम किश्त प्रकरण बापी और बापी समन्वयक एवं संबंधित आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता के द्वारा तैयार किया गया ।

उस महिला को तीन किशतों में क्रमश: गर्भावस्था पंजीयन के समय 1000 रू, .गर्भावस्था के छठवे माह के उपरांत कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराना अनिवार्य है। जिसमें द्वितीय किश्त हेतु पात्र होगी तथा तृतीय किश्त हेतु बच्चे के जन्म उपरांत(बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी, एवं हिप्पेटाईटीज-बी सहित टीकाकरण का प्रथम चक्र पूर्व किया हो उसे 2000 रू. दिये जाने का प्रावधान है) हितग्राही को इस योजना के तहत् मजदूरी नुकसान एवं माता के पोषण और स्वास्थ्य की पूर्ति हेतु प्रोत्साहन के रूप में कुल 5000 रू. हितग्राही को उसके बैंक खाता के माध्यम से लाभ दिये जाने का प्रावधान है।

लॉकडाउन अवधि में आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं को प्रकरण तैयार कर कार्यालय में जमा करने हेतु होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए परियोजना अधिकारी व बापी समन्वयक द्वारा परियोजनास्तरीय व्हाटसएप गू्रप का गठन किया गया और योजना को सूचारू रूप से संचालित रखनें का प्रयास किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news