दन्तेवाड़ा

नक्सल जन पितुरी सप्ताह, पुलिस पड़ी भारी
06-Jun-2021 9:30 PM
 नक्सल जन पितुरी सप्ताह, पुलिस पड़ी भारी

दंतेवाड़ा, 6 जून। दंतेवाड़ा में नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह का रविवार से आगाज हो गया। इस सप्ताह के पहले दिन पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सके। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि दंतेवाड़ा जिले में पुलिस पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है। जिले की सीमाओं की घेराबंदी की गई है। जिससे जिले में नक्सलियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। श्री पल्लव के मुताबिक नक्सली पूरी तरह से बैक फुट में जा चुके हैं। पुलिस के दबाव के चलते नक्सलियों का बड़ी वारदात को अंजाम देना मुश्किल हो गया है।  उन्होंने कहा कि घर वापस आइए अभियान के कारण भी नक्सली संगठन को बड़ी क्षति पहुंची है। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत 359 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है, जिसमें 95 नक्सली बड़े स्तर के हैं। ज्ञात हो कि जन पितुरी सप्ताह 6 से 12 जून तक मनाया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news