दन्तेवाड़ा

आमोद अरण्य में पौधरोपण
06-Jun-2021 9:32 PM
आमोद अरण्य में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बचेली, 6 जून। बचेली में पर्यावरण दिवस के अवसर में आमोद अरण्य में पौधरोपण किया गया।
हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस बचेली के वन जल संरक्षण समिति द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है, परंतु इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लॉकडाउन व कोरोना गाइड लाइन के नियमों को ध्यान में रखते हुए  आमोद अरण्य में पौधरोपण किया गया, जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ व वन जल संरक्षण समिति के सदस्यों ने मिलकर पौधे रोपे, वहीं पर्यावरण को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान फ्राइडे फ्य़ूचर चलाने वाली नंदनी दीक्षित ने भी अपने विचार पर्यावरण को लेकर व्यक्त किये। 

ज्ञात हो कि विगत 2 वर्षों से बचेली के पाड़ापुर डेम के पास आमोद आरण्य नाम से एक लघु वन का विस्तार किया जा रहा है। इसकी शुरुवात 26 जुलाई 2019 को की गयी। इसका मुख्य उद्देश्य पेड़ लगाकर कारगिल में शहीद हुए जवानों को समर्पित करना है। वन जल संरक्षण समिति द्वारा पौधों को लगाने के साथ-साथ इसकी देखरेख की जा रही है, वहीं इस मुहिम के साथ बचेली की 18 वर्षीय पर्यावरणविद नंदिनी दीक्षित एक और मुहिम एक पेड़ शहीदों के नाम से महीने के 19 से 25 तारीख तक चलाती हैं, जिसमें उनके द्वारा शहीदों के नाम से पेड़ लगाया जाता है, जिसकी सराहना केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी की है।
कार्यक्रम में आजाद  सक्सेना, जितेंद्र चौधरी, नफीज कुुरेशी, गोविंद नाग, सुमित सरकार, अमलेेंदु  चक्रवर्ती, संदीप दीक्षित, अशोक पालनन्दी, तारक साहा, सपना रामटेके, लता,  सीमा दीक्षित शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news