बलरामपुर

जीविकोपार्जन के लिए महिला को दुकान की चाभी सौंपी
06-Jun-2021 9:57 PM
जीविकोपार्जन के लिए महिला को दुकान की चाभी सौंपी

राजपुर, 6 जून। संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महराज के प्रयास से नगर पंचायत राजपुर के वार्ड 15 निवासी सविता सोनी को जीविकोपार्जन के लिए महूआपारा स्थित नगर पंचायत के दुकान की चाभी सौंपी।

नगर पंचायत निवासी सविता सोनी घरेलू हिंसा से पीडि़त थीं, जिसका मामला न्यायलय में लंबित है, साथ ही उसके सामने जीवकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई थी। सविता सोनी ने अपनी व्यथा से संसदीय सचिव को अवगत कराया एवं मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद संसदीय सचिव के निर्देश पर नगर पंचायत राजपुर के द्वारा निर्मित महुआपारा में स्थित दुकान क्रमांक 25 की चाभी सौंपी गयी। इस दौरान राजीव गुप्ता,मनोज अग्रवाल,नीलेश जायसवाल,सीएमओ पीताम्बर सिंह धुर्वे,निकाय कर्मी लखपति नागवंशी अनुराग तिवारी व अन्य गणमान्य नागरिकों के उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news