बिलासपुर

कोरोना से मौत शून्य, नये संक्रमित केवल 10, दूसरी लहर के तीन महीनों में सबसे कम केस आये
07-Jun-2021 5:21 PM
कोरोना से मौत शून्य, नये संक्रमित केवल 10, दूसरी लहर के तीन महीनों में सबसे कम केस आये

18 प्लस वैक्सीनेशन भी 10 दिन बाद शुरू हुआ, ब्लैक फंगस के नये मरीज नहीं आये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जून।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान रविवार सबसे राहत भरा दिन रहा, जब मौत का आंकड़ा जिले में शून्य पर रहा। हालांकि इस बीच कोरबा के एक संक्रमित की मौत निजी अस्पताल में हो गई। ब्लैक फंगस का भी जिले में कोई नया केस नहीं आया। 18 प्लस की वैक्सीनेशन ने भी नई खेप आने के बाद रविवार को रफ्तार पकड़ी।

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 नये मामले शामिल आये। इतने कम केस इसके पहले 17 फरवरी को दर्ज किये गये थे। हालांकि रविवार को टेस्ट कराने के लिये भी सिर्फ 728 लोग सेंटर्स में पहुंचे। संक्रमण का दर जो अप्रैल माह में 30 प्रतिशत से अधिक पहुंच चुका था, अब तीन प्रतिशत से भी नीचे आ चुका है।

जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिये 12 हजार वैक्सीन की डोज पहुंचने के बाद वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ी है। जिले के 40 केन्द्रों में 4800 टीके लगाने का लक्ष्य तो रखा गया पर 3198 टीके ही लगाये जा सके। इनमें 2405 एपीएल, 725 बीपीएल तथा 63 अन्त्योदय श्रेणी के थे। टीकाकरण में फिर से तेजी सोमवार से आने की संभावना है क्योंकि बहुत से लोगों को 10 दिन बाद टीकाकरण फिर शुरू हो जाने की जानकारी नहीं थी।

अब तक जिले में इस वर्ग के केवल 8.6 प्रतिशत युवा 56 हजार 12 को डोज लग सके हैं जबकि जिले में इस आयु के 6 लाख 50 हजार लोग हैं। 45 प्लस व 60 प्लस लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह कम दिखा। 45 प्लस 384 और 60 प्लस 170 लोगों को टीके लगवाये, जिनमें पहली व  दूसरी डोज लेने वाले शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news